"ज्यादा पैसों ने भारतीय खिलाड़ियों को बिगाड़ा है", Wasim Akram ने IPL को ठहराया टीम इंडिया की हार का जिम्मेदार, BCCI को भी लगाई फटकार

Published - 11 Nov 2022, 09:07 AM

"ज्यादा पैसों ने भारतीय खिलाड़ियों को बिगाड़ा है", Wasim Akram ने IPL को ठहराया टीम इंडिया की हार का ज...

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सेमीफाइनल मैच हारने के बाद क्रिकेट जगत पूर्व दिग्गज इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल को लताड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी भारत को मिली हार के बाद आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा है कि आईपीएल भारतीय टीम के युवा गेंदबाजों का करियर बर्बाद कर रहा है। आइए जानते हैं कि भारत की हार को लेकर अकरम का और क्या कहना है.....

Wasim Akram ने भारत की हार के बाद IPL को लेकर दिया बड़ा बयान

wasim akram on Suryakumar Yadav gamechanger

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने ए स्पोर्ट्स के 'द पवेलियन' शो में आईपीएल को भारत की हार का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि खिलाड़ी आईपीएल का एक सीजन खेलकर अपना पेस खो देते हैं। उनका मानना है कि आईपीएल युवा खिलाड़ियों को बर्बाद कर रहा है। पूर्व कप्तान ने कहा,

"आईपीएल की बात कर रहे हैं, अभी एशिया कप में मेरे सारे दोस्त भारतीय साथी, जिनके साथ मैंने काम भी किया है। हम सब मिले और बात कर रहे थे। तो मैं उनसे बात कर रहा था कि जो इंडियन फास्ट बॉलर्स आते हैं, जो मैंने नोट किया है, इनका एक फास्ट बॉलर आता है, जैसे उदाहरण के लिए आवेश खान को लेते हैं। वह 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था, वह 140+ कंसिस्टेंट करता था, लेकिन एक सीजन के बाद वह 130 पर आ गया। एक सीजन में इनकी पेस चली जाती है।"

Wasim Akram ने बीसीसीआई को दी नसीहत

Team India

वसीम ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि बीसीसीआई को इस बात पर निगरानी चाहिए कि खिलाड़ियों के साथ ऐसा क्यों हो रहा है। उन्होंने (Wasim Akram) कहा,

"पहले तो बीसीसीआई ने ये चेक करना है कि ऐसा क्यों हो रहा है। क्योंकि उसको करीब 12-13 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। मुझे पैसे को लेकर दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि यंग प्लेयर्स के लिए कैप बना दी जानी चाहिए। आईपीएल में भी कि नया लड़का आ रहा है, इसे इतने से ज्यादा नहीं मिल सकता। ताकि उसे पता लगे कि भूख होती क्या है।"

गौरतलब कई पूर्व दिग्गजों को मानना है कि आईपीएल भारतीय खिलाड़ियों के करियर को बर्बाद कर रहा है। आईपीएल को लेकर यह बयान सुनने के लिए भी आ चुके हैं कि आईपीएल के जरिए दूसरे देशों की टीम को भारतीय खिलाड़ियों के खेलने के अंदाज का भी पता चल जाता है। वह इस भारत के इस टूर्नामेंट की मदद से टीम इंडिया के खिलाड़ियों के बारे में अच्छे से जान जाते हैं। जिसके चलते उन्हें शिकस्त देना और भी आसान हो जाता है।

Tagged:

indian cricket team team india T20 World Cup 2022 Wasim Akram
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर