"अगर मैं कप्तान होता तो उस शख्स को...", बाबर आजम पर बुरी तरह बौखलाए वसीम अकरम, इस बात को लेकर लगाई जमकर फटकार

author-image
Lokesh Sharma
New Update
"अगर मैं कप्तान होता तो उस शख्स को...", बाबर आजम पर बुरी तरह बौखलाए वसीम अकरम, इस बात को लेकर लगाई जमकर फटकार

Wasim Akram: बांग्लादेश से जीत के बाद कप्तान बाबर आजम का ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वो खिलाडियों को उत्साहित और उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। वीडियो के लीक होने के बाद बाबर आजम की सलाह का वो वीडियो पाकिस्तानी फैंस को खूब पसंद आया। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) पाकिस्तान की सोशल मीडिया टीम और पीसीबी से बेहद नाराज दिखाई दे रहे हैं। उन्हें उनका ये वीडियो कतई रास नहीं आ रहा। जिसके बाद उन्होंने पाकिस्तानी सोशल मीडिया टीम को फटकार लगाई। आईए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए कि उन्होंने क्या कुछ कहा-

वसीम ने सोशल मीडिया टीम को लगाई फटकार

pakistan fast bowler wasim akram said one day career should be over | Wasim Akram: वसीम अकरम के इस बयान से फैली सनसनी, कहा- खत्म हो जाना चाहिए क्रिकेट का ये फॉर्मेट|

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ड्रेसिंग रूम से वायरल हो रही वीडियो से काभी खफा नजर आ रहे हैं। कप्तान बाबर आजम पर निशाना साधते हुए वसीम अकरम ने ए-स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए कहा कि

"अगर मैं बाबर होता, तो मैं उस आदमी को पकड़ लेता जो वीडियो बना रहा है। कभी-कभी कुछ चीजें व्यक्तिगत होती हैं। मैं सोशल मीडिया के लिए हूं, खिलाड़ी अपने प्रशंसकों सारी बातचीत करते हैं। लेकिन मैंने किसी अन्य टीम को ऐसा करते नहीं देखा है। यह इस विश्व कप में है? इसलिए ज्यादा फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए ये सब बंद करें। यह बहुत ज्यादा हो रहा हैं।"

ड्रेसिंग रूम की बातें सोशल मीडिया पर शेयर न करें

वसीम अकरम का बड़ा खुलासा, कहा- अगर बायोग्रॉफी लिखी तो काफी लोगों को होगी परेशानी | Wasim Akram Reveals Why he is not Writing Autobiography after Retirement says Can Destroy lot of

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने टीम के कप्तान और टीम के अन्य खिलाड़ियों को सलाह देते हुए आगे कहा,

"हर समय रिकॉर्डिंग हो रही है। कल्पना कीजिए कि अगर मैं बैठा हूं और यह नहीं जानता कि कोई रिकॉर्ड कर रहा है - एक संदेश जो मैं अपनी टीम को देना चाहता हूं। बस उसे बताओ, 'दोस्तों, दो दिनों के लिए आराम करो। इसे किसी और जगह करो लेकिन ड्रेसिंग रूम में नहीं।"

वीडियो में बाबर हारिस को दे रहे थे सलाह

मैं बाबर की जगह होता तो उस आदमी को पकड़ लेता, कुछ चीजें पर्सनल होती हैं', आखिर क्यों नाराज हैं वसीम अकरम | CricketCountry.com हिन्दी

दरअसल, बाबर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो मोहम्मद हारिस की बल्लेबाजी को लेकर उन्हें सलाह दे रहे थे और गेम को अंत तक खत्म करने की बात समाझा रहे थे और इसको लेकर उनका उत्साह बढ़ाते हुए बाबर ने कहा था कि,

"हरिस, आपने शानदार खेला है। लेकिन ये छोटी चीजें आपको आत्मविश्वास देंगी। उदाहरण के लिए, जब आप एक खेल खत्म करते हैं, तो आपका स्तर अलग होगा। जब मैच हाथ में हो तो सुनिश्चित करें कि आप एक विकेट नहीं खोते हैं। हमारे सीनियर्स ने मुझसे कहा कि जब आप मैच खत्म करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाता है, आप जहां भी खेलते हैं।"

वकार यूनिस ने Wasim Akram की प्रतिक्रिया को माना जायज

'मेरे कप्तान बनने के बाद वसीम-वकार मुझसे बात नहीं करते थे', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर का खुलासा - former pakistan captain salim malik said wasim akram and waqar younis not talk to me after i became captain – News18 हिंदी

गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वकार यूनिस वसीम अकरम (Wasim Akram) की प्रतिक्रियाओं से सहमत नजर आए और उन्होंने कहा कि,

"मैं आपकी बात से 100 प्रतिशत सहमत हूं। ड्रेसिंग रूम के अंदर जो कुछ भी होता है, वहीं रहना चाहिए। यह सिर्फ अभी नहीं बल्कि पहले भी एक समस्या है जब मीडिया में बहुत सारी जानकारी लीक हुई थी - लोग चिल्लाते थे, बहस करते थे, लड़ते थे और अब आप खुद इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं और दुनिया को दिखा रहे हैं।"

babar azam Wasim Akram ICC T20 World Cup