जय शाह के पाकिस्तान वाले बयान पर वसीम अकरम का पलटवार, बोले - "भारत कोई हुक्म नहीं दे सकता"

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
Wasim Akram on Jay Shah

Wasim Akram: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच बीसीसीआई सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह के आगामी एशिया कप 2023 पर भारत के हिस्सा लेने से जुड़े बयान के बाद से ही पाकिस्तानी क्रिकेट जगत में अफरा तफरी मची हुई है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ नारागजी जाहिर की है. कई पाकिस्तानी दिग्गज भी इस मामले पर बयानबाजी करते हुए नज़र आ रहे है. इसी के चलते जय शाह के बयाना पर वसीम अकरम ने जय शाह को बड़ी सलाह दे डाली है.

भारत हमको हुक्म नहीं दे सकता - Wasim Akram

Wasim Akram Wasim Akram

पाकिस्तान में हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है और ऐसे में एशिया कप की मेजबानी देश के लिए काफी अहम है. लेकिन जय शाह के भारत के पाकिस्तान ना जाने के अलावा तटस्थ मैदान पर एशिया कप के आयोजन कराये जाने के बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा,

"भारत हुक्म नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले और पाकिस्तान में क्रिकेट भी 10- 15 साल बाद शुरू हुई. उन्होंने कहा कि मैं पूर्व क्रिकेटर, खिलाड़ी हूं. मैं नहीं जानता कि राजनीतिक स्तर पर क्या हो रहा है, मगर लोगों से लोगों का संपर्क जरूरी है"

"उनको काउंसिल की मीटिंग बुलानी थी" - Wasim Akram

publive-image

वसीम अकरम (Wasim Akram) ने जय शाह अपने निशाना साधते हुए कहा कि, उन्हें इसी तरह से सीधे बयान नहीं देना चाहिए था. उनको इसी चर्चा करनी थी और फिर जो नतीजा होता उसके अनुसार अपना फैसला देना था. उन्होंने कहा,

"जय शाह साहब अगर आपको कहना ही था तो आप कम से कम हमारे चेयरमैन को फोन करते. एशियन काउंसिल की मीटिंग बुलाते. आप अपने आइडिया देते, उस पर चर्चा होती. आप ये नहीं कह सकते कि हम नहीं जाएंगे, जबकि पूरे काउंसिल ने पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी दी है. ये सही नहीं है."

अनुराग ठाकुर भी दे चुके है बयान

anurag thakur

भारतीय टीम के अगले साल पाकिस्तान जाने को लेकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि इसका फैसला गृह मंत्रालय करेगा. उन्होंने गुरुवार (20 अक्तूबर) को कहा,

"हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है. भारत किसी की सुनने की स्थिति में नहीं है. वनडे विश्व कप भारत में आयोजित किया जाएगा और पाकिस्तान सहित भाग लेने वाले देशों को सौहार्दपूर्वक आमंत्रित किया जाएगा और टूर्नामेंट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेगा."

उन्होंने साफ़ तौर पर कहा टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने का फैसला गृह मंत्रालय लेगा क्योंकि पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर चिंता है.

जय शाह ने दिया था कुछ ऐसा बयान

publive-image

जय शाह (Jay Shah) ने हाल ही में अगले साल खेले जाने वाले एशिया कप 2022 में भारत के हिस्सा लेने का सवाल पर अपने जवाब में कहा था कि टीम इंडिया अगले साल एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगी. उन्होंने साथ ही इसके किसी तीसरे देश में आयोजित किये जाने की भी बात कही थी. शाह ने मीडिया से कहा, 'एशिया कप 2023 एक तटस्थ स्थान पर होगा. मैं यह एसीसी अध्यक्ष के रूप में कह रहा हूं. हम (भारत) वहां नहीं जा सकते, वे यहां नहीं आ सकते. अतीत में भी, एशिया कप तटस्थ स्थान पर खेला गया है.' 

PCB Wasim Akram asia cup 2023 jay shah World Cup 2023 Pakistan Cricket Board