Wasim Akram: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज़ वसीम अकरम रिटायरमेंट लेने के बाद भी सुर्खियों में बने रहते हैं. वजह? वह आए दिन क्रिकेट से जुड़े मामलों पर अपनी राय देते रहते हैं और कई खिलाड़ियों पर टिप्पणी भी करते हैं. इतना ही नहीं बल्कि वसीम ने हाल ही में इस बात का भी खुलासा किया था कि उन्हें संन्यास लेने के बाद कोकेन की लत लग गई थी. जिससे वह काफी ज़्यादा लाइमलाइट में थे.
वहीं अब दिग्गज गेंदबाज़ एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, पाकिस्तान के लाइव स्पोर्ट्स टीवी चैनल "द पवेलियन" पर वसीम अकरम (Wasim Akram) को इंकार ने "नेशनल धोबी" बोला है. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फेल रही है.
लाइव टीवी पर एंकर ने Wasim Akram को बोला "नेशनल धोबी"
आपको बता दें कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में प्रवेश करने के बाद एक लाइव टीवी चैनल पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मिस्बाह उल हक, वसीम अकरम और वकार यूनिस टीम की बात करते हुए नज़र आए.इसी बीच वकार सोशल मीडिया पर इन दिग्गज से पूछे गए सवाल पढ़ने लगे. ऐसे में वकार यूनिस ने फैन की ओर से वसीम अकरम से पूछे गए सवाल को पढ़ा. फैन ने सवाल में पूछा था कि, "क्या एरियल से धोए जाने पर कपड़े सच में साफ हो जाते हैं?"जिसके जवाब में पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि,
"मैं पिछले 10 साल से कपड़े धो रहा हूं. अब, मैं 56 साल का हूँ. मैं पुष्टि कर सकता हूं कि कपड़े साफ हो जाते हैं। एरियल। एरियल."
वसीम अकरम (Wasim Akram) के ऐसे रिएक्शन के बाद लोकप्रिय स्पोर्ट्स शो "द पवेलियन" के एंकर ने दिग्गज खिलाड़ी को "नेशनल धोबी" करार कर दिया. जिसके बाद सब हंसते हुए नज़र आए.
I love this show 😂😂😂😂 pic.twitter.com/0fky3FYheW
— Ghumman (@emclub77) November 6, 2022
9 नवंबर को पाकिस्तान-न्यूज़ीलैंड का होगा सेमीफाइनल
ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 नवंबर बुधवार को न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. जिसमें पाकिस्तान मुकाबला जीतने की पसंदीदा टीम है. कैसे? ये आपको आगे बता देते हैं. दरअसल, विश्वकप से ठीक पहले न्यूज़ीलैंड में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच एक रोचक ट्राई सीरीज़ खेली गई थी. जिसका फ़ाइनल कीवी टीम और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. जिसमें बाबर आज़म की टीम ने न्यूज़ीलैंड को मात देकर श्रृंखला अपने नाम कर ली थी.
वहीं अगर हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो अब तक पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड के बीच कुल 28 T20 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें से पाकिस्तान ने 17 और न्यूज़ीलैंड ने 12 मुकाबले जीते हैं. यह आंकड़े साफ़ दर्शाते हैं कि पाकिस्तान कीवी टीम पर पूरी तरह से हावी रही है. बहरहाल, सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान ही फेवरेट है.