"वह वन मैन आर्मी है" इस भारतीय ओपनर से खौफ खाता है पूरा पाकिस्तान, खुद इस तेज गेंदबाज ने बयान देकर मचाई सनसनी

Published - 13 Sep 2023, 10:42 AM

"वह वन मैन आर्मी है" इस भारतीय ओपनर से खौफ खाता है पूरा पाकिस्तान, खुद इस तेज गेंदबाज ने बयान देकर म...

IND vs PAK: एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मैच खेला गया. इस मैच में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. इसके चलते भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया. इस बीच भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने एक बेहद दिलचस्प किस्सा सुनाया.

IND vs PAK मैच के दौरान तेंदुलकर को लेकर अकरम ने सुनाया किस्सा

wasim akram-ramiz raja

मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) के बीच पहला दिन बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. इस दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर पूर्व खिलाड़ी अपने अतीत के किस्से सुना रहे थे. इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी एक किस्सा सुनाया. इस दौरान सचिन तेंदुलकर को लेकर खुलासे हुए. इस दौरान उन्होंने बताया कि 90 के दशक में सचिन तेंदुलकर कितने खतरनाक फॉर्म में थे और पाकिस्तान टीम उनसे कितना डरती थी.

वसीम अकरम ने कहा

t20 world cup-wasim akram

भारत-पाकिस्तान(IND vs PAK ) मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए वसीम अकरम ने बातचीत करते हुए कहा, 90 के दशक की शुरुआत में पाकिस्तान और भारत मैच से पहले पाकिस्तान ड्रेसिंग रूम में मीटिंग होती थी . मीटिंग सिर्फ 10 मिनट तक चलती थीं. इसमें 9 मिनट खाली सचिन तेंदुलकर के बारे में चर्चा होती थी, कहा जाता था कि हम इसको आउट कर ले बाकी सबको देख लेंगे . बाद में जब ये लड़के वीरू (वीरेंद्र सहवाग), गौतम गंभीर आय हैं. फिर मानसिकता बदल गई. इस बयान से साफ है कि सचिन पाकिस्तान के खिलाफ मैचों में वन-मैन आर्मी की तरह प्रदर्शन करते थे.

वसीम अकरम और सचिन तेंदुलकर के आंकड़े

मालूम हो कि वसीम अकरम पाकिस्तान (IND vs PAK )के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक थे. लेकिन उनको सचिन तेंदुलकर के लिए कुछ अलग ही प्लान बनाया था. उनका यह बयान इस बात को साफ तौर पर दर्शाता है. अकरम के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 900 से ज्यादा विकेट लिए. टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 414 विकेट हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में इस पाकिस्तानी दिग्गज ने 502 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. बल्लेबाजी की बात करें तो अकरम ने टेस्ट में तीन शतक लगाने के अलावा सात बार पचास रन का आंकड़ा पार किया।
अगर हम सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन के आंकड़ों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में भारत के लिए 200 टेस्ट, 463 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. इन मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ 34,357 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर का टेस्ट में औसत 50 से ज्यादा है, जबकि वनडे में उनका औसत 40 से ज्यादा है.

ये भी पढ़ें:संजू को मिली बड़ी जिम्मेदारी तो सहवाग के भतीजे की चमकी किस्मत, दक्षिण अफ्रीका T20 सिरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

Tagged:

IND vs PAK asia cup 2023 Wasim Akram sachin tendulkar
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर