इंग्लैंड को ड्रेसिंग रूम में बंद कर दो, वसीम अकरम ने अपनी ही टीम का उड़ाया जमकर मजाक, दिया ऐसा बयान, बाबर को लगेगी मिर्ची
Published - 10 Nov 2023, 07:55 AM

Table of Contents
Wasim Akram: विश्व कप 2023 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम को अपने देश में जमकर आलोचना झेलनी पड़ रही है. कई पूर्व क्रिकेटर टीम पर संगीन आरोप लगाते हुए बड़े बदलाव की बात कर रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी टीम पर कटाक्ष किया है जो शायद टीम और उन्हें अब भी सपोर्ट कर रहे फैंस को अच्छा न लगे. आईए जानते हैं अकरम ने क्या कहा है...
वसीम अकरम ने खुद की टीम का बनाया मजाक
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Wasim-Akram-.jpg)
सोशल मीडिया पर चले पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुँचाने वाले असंभव समीकरणों पर तंज कसते हुए वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा है कि, 'इंग्लैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान को बड़ा स्कोर करना चाहिए इसके बाद इंग्लैंड की टीम को किसी कमरे में बंद कर देना चाहिए. इस तरह पाकिस्तान टाइम आउट में जीत जाएगा और सेमीफाइनल में पहुँच जाएगा.'
कुछ ऐसा है पाक का सेमीफइनल में जाने का समीकरण
श्रीलंका को हराकर न्यूजीलैंड विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. लेकिन अभी भी कुछ लोग सोशल मीडिया पर कैंपेन चला रहे हैं कि पाकिस्तान 300 रन बना दे और इंग्लैंड (PAK vs ENG) को 13 रन पर समेट दे तो पाकिस्तान सेमीफाइनल खेल सकती है. इस तरह के और भी समीकरण सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इन समीकरणों पर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अपना गुस्सा निकाला है और पाकिस्तान टीम पर तंज कसा है.
वनडे क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं वसीम
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/11/Wasim-Akram-1-1.jpg)
वसीम अकरम (Wasim Akram) क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम है. पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके इस खिलाड़ी को दुनिया का महानतम तेज गेंदबाज माना जाता है. वसीम अकरम वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज है और दूसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं. अकरम ने 356 वनडे मैचों में 502 विकेट लिए हैं और वनडे इतिहास के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. मुथैया मुरलीधरन 350 मैचों में 534 विकेट लेकर वनडे के सफलतम गेंदबाज हैं.
Tagged:
World Cup 2023 Pakistan Cricket Team Wasim Akram PAK vs ENG