पाकिस्तान की हार से बौखलाए वसीम अकरम, बाबर को नहीं बल्कि, इस अफ्रीकी दिग्गज को सुनाई खरी-खोटी

Published - 29 Oct 2023, 09:00 AM

पाकिस्तान की हार से बौखलाए Wasim Akram, बाबर को नहीं बल्कि, इस अफ्रीकी दिग्गज को सुनाई खरी-खोटी

Wasim Akram: मौजूदा विश्व कप में पाकिस्तान टीम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला है. शुरुआती दो जीत के बाद पाकिस्तान को लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा है. इन हारों ने मेन इन ग्रीन को टूर्नामेंट से लगभग बाहर कर दिया है। इस प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. इन सबके बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram ) ने पाकिस्तान के इस प्रदर्शन के लिए दक्षिण अफ्रीका के एक पूर्व क्रिकेटर को जिम्मेदार ठहराया है.

Wasim Akram ने अफ्रीकी खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

Wasim Akram
Wasim Akram

मालूम हो कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी मिकी आर्थर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का निदेशक नियुक्त किया है. इस वजह से मिकी पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप 2023 में जुड़े हुए हैं. ऐसे में जब टूर्नामेंट में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है तो पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम(Wasim Akram ) ने टूर्नामेंट में ऐसे प्रदर्शन के लिए टीम डायरेक्टर को जिम्मेदार ठहराया है. उनका मानना है कि मिकी को ब्रिटेन में नहीं बल्कि पाकिस्तान में रहकर टीम को बेहतर बनाना होगा. ताकि टीम बेहतर हो सके.

'ब्रिटेन में नहीं पाकिस्तान में रहना होगा'- अकरम

Mickey Arthur

पाकिस्तानी न्यूज चैनल आर्य न्यूज के एक कार्यक्रम में वसीम अकरम (Wasim Akram )ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मिक्की आर्थर पाकिस्तान के टीम डायरेक्टर हैं और उन्हें ब्रिटेन में नहीं बल्कि पाकिस्तान में ही रहना होगा.' वह टीम को ऑनलाइन सेवा प्रदान नहीं कर सकता. वह न केवल हमारी राष्ट्रीय टीम के निदेशक हैं, उन्हें हमारी प्रथम श्रेणी क्रिकेट प्रणाली और घरेलू क्रिकेट की देखरेख भी करनी है.

हर तरफ हो रही पाकिस्तान की आलोचना

गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में हार के कारण उनकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. पाकिस्तान के लिए ये टूर्नामेंट किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. इस सीज़न में यह उनकी लगातार चौथी हार थी। इससे पहले भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की हार ने उनकी संभावनाओं को काफी कमजोर कर दिया था, लेकिन अब उनके लिए सेमीफाइनल में पहुंचना काफी मुश्किल हो गया है. पाकिस्तान के ऐसे प्रदर्शन के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें : “इसको पाकिस्तान छोड़ आओ”, आयुष्मान खुराना को पाकिस्तान की तरफदारी करना पड़ा भारी, भारतीय फैंस ने ठिकाने लगा दी अक्ल

Tagged:

World Cup 2023 Wasim Akram PAKISTAN TEAM Mickey Arthur
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर