पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने पंजाब की हार पर दिया विवादित बयान, अर्शदीप सिंह को बताया सबसे बड़ा मैच फिक्सर

author-image
Nishant Kumar
New Update
पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने पंजाब की हार पर दिया विवादित बयान, अर्शदीप-रबाडा को बताया सबसे बड़ा मैच फिक्सर

वसीम अकरम: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला। इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। एलएसजी ने 20 ओवर में 257/5 रन बनाए। जवाब में, किंग्स केवल 202 तक ही पहुंच सका।

पीबीकेएस के प्रमुख तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और कगिसो रबाडा खेल में बेहद महंगे साबित हुए, दोनों ने 50 से अधिक रन दिए। अर्शदीप ने चार ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन दिए, जबकि रबाडा ने 52 विकेट पर दो विकेट लिए। इस पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपनी राय रखी. आइए सबसे पहले आपको बताते हैं कि ये क्या हैं...

वसीम अकरम ने दोनों खिलाड़ियों को लगाई फटकार

publive-image

वसीम अकरम एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात कर रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को फटकार लगाई गई है। उन्होंने कहा, "हमारे दौर में बोर्ड पर 257 रन वनडे में जीत होती थी। मैं समझता हूं कि टी20 गेंदबाजों के लिए मुश्किल होता है। लेकिन अगर आज के दौर में मैं गेंदबाज होता मुझे एक साइड पर छक्के-चौके पड़ते तो मैं अपना रन-अप और साइड और साइड को चेंज करता।"

वसीम अकरम ने ड्वेन ब्रावो का दिया उदहारण

publive-image

वसीम अकरम ने ब्रावो का उदाहरण देते हुए कहा,

"मैंने शायद ड्वेन ब्रावो के अलावा दाएं हाथ का कोई गेंदबाज नहीं देखा है, जो ऑफ स्टंप के बाहर विकेट के चारों ओर से यॉर्कर फेंक सकता है। और यह अभ्यास के साथ आता है। इससे बल्लेबाज के मन में मन में संदेह पैदा होता हैं। रबाडा और अर्शदीप दोनों ने अपने 8 ओवरों में 106 रन दिए। क्या आप फुल टॉस गेंदबाजी कर रहे थे? या आप बल्लेबाजों को पहले से कह रहे थे, 'मैं वहीं गेंदबाजी करूंगा, आप वहीं छक्का मारना। अविश्वसनीय। मुझे पता है गेंदबाजों की पिटाई होती है, लेकिन यह धुलाई थी।"

अकरम ने अपने इस बयान के जरिए कहीं ना कहीं अर्शदीप और रबाडा पर फिक्सिंग का निशाना साधने की कोशिश की है।

LSG vs PBKS मैच का हाल

publive-image

मालूम हो कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स (54) और मार्कस स्टोइनिस (72) ने अर्धशतक जड़े थे, जबकि निकोलस पूरन ने पारी में सिर्फ 19 गेंदों में 236.84 की स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए थे। इन खिलाड़ियों की तूफानी पारी की मदद से लखनऊ ने पंजाब के सामने 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके अलावा बात करें पंजाब की तो पंजाब का कोई भी बल्लेबाज ताबड़तोड़ पारी नहीं खेल सका और सभी बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौट गए। इस कारण पंजाब को हार का सामना करना पड़ा।

Wasim Akram वसीम अकरम Arshdeep Singh