"वो चीटिंग करते हैं...: पाकिस्तान की हार से तिलमिलाए वसीम अकरम, भारत पर लगाए बेईमानी के संगीन आरोप
Published - 22 Sep 2025, 11:33 AM | Updated - 22 Sep 2025, 11:39 AM

Table of Contents
Wasim Akram: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के टीम के बीच सुपर- 4 का मुकाबला खेला गया। मुकाबले में एक बार फिर से भारत ने पाकिस्तान को 6विकेट से हराते हुए इस एशिया कप में लगातार अपनी चौथी जीत हासिल कर ली।
भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी टीम तिलमिलाई हुई है। और उसमें वसीम अकरम (Wasim Akram) ने अब भारतीय टीम के ऊपर चीटिंग के आरोप लगा दिए हैं। आखिर इसकी क्या वजह है हम आपको विस्तार से बताते हैं।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की करारी हार
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा की पारी की बदौलत बड़ी आसानी से पाकिस्तान को हरा दिया। इस मुकाबले में काफी गहमागहमी दोनों टीमों की ओर से देखने मिली।
पाकिस्तानी खिलाड़ी जब हार रहे थे तो भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी ज्यादा छींटाकशी कर रहे थे। हर गेंद पर आकर बल्लेबाजों को कुछ ना कुछ कह रहे थे। और इसी बीच अब वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय टीम के ऊपर चीटिंग के आरोप लगा दिए हैं। इस चीटिंग की वजह पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर ज़मान का आउट होना बना है।
फखर जमान के आउट होने पर भड़के Wasim Akram
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान पारी की शुरुआत करने आए। फखर ज़मान को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह इस मुकाबले में बड़ी पारी खेल सकते हैं, लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें 15 रनों पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट करवा दिया और यहीं से विवाद भी शुरू हो गया।
It was a CLEAR catch and Fakhar Zaman was OUT!
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) September 21, 2025
When the camera zoomed in, it was absolutely clear that the ball landed safely in Sanju Samson’s gloves.
Pakistanis have an old habit of crying and now we are enjoying it 😂#INDvPAK
pic.twitter.com/L3JLfWL6hJ
दरअसल पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या ने एक धीमी गति से गेंद की। गेंद फखर ज़मान के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई। पहली बार में देखने पर ऐसा लगा कि शायद गेंद जमीन पर लगी है लेकिन अंपायर ने इस आउट कर दिया। आउट निर्णय देने के बाद ही फखर ज़मान भी नाखुश दिखाई दिए और वसीम अकरम (Wasim Akram) भी नाराज हुए।
वो बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने जब फखर ज़मान को कैच आउट कराया तो पाकिस्तान के क्रिकेट एक्सपर्ट और फैंस को यही लगा कि यह कैच आउट नहीं है। लेकिन अंपायर ने पूरी जांच पड़ताल के बाद देखा कि जब संजू सैमसन गेंद को पकड़ रहे थे तो उनका ग्लव्स जमीन के नीचे था और गेंद ग्लव्स पर थी इसी वजह से उन्हें आउट दिया गया। लेकिन वसीम अकरम (Wasim Akram) तो कुछ और ही कॉमेंट्री में बोल रहे थे।
फखर ज़मान के आउट होने को लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कॉमेंटेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भारतीय टीम के ऊपर चीटिंग के आरोप लगा दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब कोई साइड एंगल थर्ड अंपायर के पास उपलब्ध न हो तो बल्लेबाज को बेनिफिट ऑफ डाउट दिया जाता है, वह बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते।
वसीम अकरम (Wasim Akram) का इस तरीके से कॉमेंट्री बॉक्स में भारतीय टीम पर आरोप लगाना थोड़ा अजीब भी लग रहा है। क्योंकि बेहद कम मौके ऐसे होते हैं जब वसीम अकरम भारतीय टीम को लेकर कुछ इस तरह की बात करते नजर आते हैं लेकिन यहां खुलेआम उन्होंने यह आरोप लगा दिए हैं।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की एक और करारी हार
भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को एक और करारी हार सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले से पहले शेक हैंड विवाद को लेकर काफी बवाल मचा हुआ था इस मुकाबले में भी शेक हैंड नहीं हुआ। इस मुकाबले में शुरू से पाकिस्तान की टीम काफी आक्रामक अंदाज में खेलती नजर आई लेकिन फिर भी भारत के सामने उनकी एक न चली।
यह भी पढ़ें : PAK-W vs SA-W 3rd ODI Prediction in Hindi: संभावित स्कोर, विजेता टीम और पिच से लेकर प्लेइंग XI तक की पूरी जानकारी