पाकिस्तान टीम के साथ काम करने से वसीम अकरम ने किया इनकार, PCB का के दिये इस बड़े ऑफर को मारी लात

author-image
Nishant Kumar
New Update
wasim-akram-declines-pakistan-cricket-board-ceo-post-due-to-personal-commitments

Wasim Akram : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में एक बड़े पद के लिए पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम से संपर्क किया था। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन की आलोचना करते हुए उन्होंने पीसीबी की भी आलोचना की थी। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड में मजबूती की भी मांग की थी। इसी कड़ी में अब पूर्व तेज गेंदबाज ने कथित तौर पर पीसीबी को बोर्ड में पद की पेशकश की है। लेकिन अकरम ने इसे ठुकरा दिया है।

पीसीबी ने Wasim Akram को इस पद देने के लिए किया संपर्क

  • दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वसीम अकरम (Wasim Akram) को सीईओ पद की पेशकश की थी। लेकिन अकरम ने निजी कारणों से इस पद को ठुकरा दिया है।
  • क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) या चेयरमैन के सलाहकार के तौर पर काम करने के लिए संपर्क किया गया था।
  • हालांकि, 58 वर्षीय अकरम ने पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण लाहौर स्थित पीसीबी में यह भूमिका निभाने से इनकार कर दिया।
  • संयोग से, अकरम कराची में रहते हैं और अक्सर ऑस्ट्रेलिया जाते रहते हैं।

इसलिए अकरम ने ठुकराया पद

  • जानकारी के लिए बता दें कि वसीम अकरम (Wasim Akram)फिलहाल पाकिस्तान के कराची में रह रहे हैं
  • और वह बतौर इंग्लिश कमेंटेटर काम करते हैं।
  • इसके चलते वह कराची से ऑस्ट्रेलिया आते-जाते रहते हैं।
  • अगर अकरम यह पद स्वीकार कर लेते तो उन्हें कराची की जगह लाहौर शिफ्ट होना पड़ता, जो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर को मंजूर नहीं था।
  • यह भी एक वजह थी कि उन्होंने यह ऑफर स्वीकार नहीं किया।

नकवी ने पूर्व तेज गेंदबाज से की बात

  • हालांकि, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के साथ बैठक में वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा कि वह बिना किसी वेतन के अनौपचारिक आधार पर पाकिस्तान क्रिकेट की सहायता करने के लिए तैयार हैं,
  • जिससे उन्हें खुशी भी मिलेगी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पीसीबी चेयरमैन ने अकरम को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसे पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने प्रभावशाली पाया।

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने दांव पर लगाया विराट-धोनी-बुमराह का ये पसंदीदा बैट-ग्लव्स-जर्सी, लाखों में कर रहे नीलामी, वजह है खास

Pakistan Cricket Team Wasim Akram Pakistan Cricket Board