Wasim Akram ने लाइव शो में भारत की हार पर किया जमकर डांस, इन खिलाड़ियों ने भी दिया साथ, देखें Video

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Wasim akram Dance on India loosing Match-NZ

टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड टीम को लगातार दूसरी बार करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बाद वसीम अकरम (Wasim Akram) को लाइव शो में झूमते हुए देखा गया. इससे जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविवार को कीवी टीम के खिलाफ उतरी टीम इंडिया ने 8 विकेट से मुकाबले को गंवा दिया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. कीवी टीम से मिली हार के बाद वसीम अकरम(Wasim Akram) की प्रतिक्रिया कैसी थी. जानिए इस रिपोर्ट के जरिए...

भारत की हार पर लाइव चैनल पर थिरकते हुए देखे गए पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर

Wasim akram Dance on India loosing Match

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को उतरी टीम इंडिया का दमखम पूरी तरह से फीका नजर आया. 20 ओवर में टीम इंडिया सिर्फ 110 रन ही बना सकी. जिसके जवाब में उतरी न्यूजीलैंड टीम ने 2 विकेट खोकर सिर्फ 14.3 ओवर में ही मैच को अपने नाम कर लिया था. इस हार के बाद टीम इंडिया के फैंस काफी निराश थे. लेकिन, पाकिस्तान में टीम इंडिया की हार का जश्न मनाया जा रहा था. जिसकी झलक हम आपको दिखाने जा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम, वकार यूनुस भारत की हार से किस कदर खुश हैं इसका अंदाजा आप वीडियो (Wasim Akram and Waqar Younis dance video) को देखकर लगा सकते हैं. ये पूरा वाकया लाइव शो के दौरान का है जब ये स्टूडियो में म्यूजिक पर थिरकते हुए दिखाई दिए. पैनल में इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के साथ वहाब रियाज और पाकिस्तान टीम के पूर्व कोच मिस्बाह-उल-हक (Misbah Ul Haq) भी मौजूद थे.

अफरीदी भी भारत की हार पर साध चुके हैं निशाना

Shahid Afridi om India loosing Match-NZ

दरअसल खिलाड़ियों के ओर से मनाए गए इस जश्न का एक वीडियो पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल पर साझा किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी भारत की हार से ऐसे खुश हैं जैसे कोई कीमती हीरा उनके हाथ लग गया है. कभी हमदर्दी तो कभी मौके पर कसर निकालने वाले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों का जश्न शायद भारतीय फैंस को पसंद नहीं आएगा.

टीम इंडिया की हार पर सिर्फ वसीम अकरम (Wasim Akram ) जैसे दिग्गजों ने ही नहीं बल्कि शाहिद अफरीदी ने भी तंज कसा था.  उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था,

“भारतीय टीम के पास अब भी सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है. लेकिन, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जिस तरह से अपने दो बड़े मुकाबले खेले हैं. उसके बाद अगर वो सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर जाती है तो ये चमत्कार से कम नहीं होगा.” 

Waqar Younis Wasim Akram IND vs NZ T20 World Cup 2021