"किसी को सच बोलना होगा...", पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन पर वसीम अकरम ने किया सिदधू के बयान पर किया पलटवार, सुनाई खरी-खोटी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
wasim-akram-criticized-after-pakistan-poor-performance-in-t20-world-cup-2024-and support navjot singh sidhu statement

Wasim Akram: टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन सब ने देखा. साल 2009 का टी-20 खिताब अपने नाम करने वाली पाकिस्तान को यूएसए के सामने घुटने टेकने पड़ेंगे शायद ये कल्पना किसी ने नहीं की होगी. पाकिस्तान को लगातार लीग चरण में 2 मैच गंवाना भारी पड़ गया. भारत से मिली दूसरे मुकाबले में हार के बाद करोड़ों पाकिस्तानी फैंस का दिल टूट गया. इस मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने अपनी भड़ास कैमरे पर निकाली है. उनका मानना है कि अब पानी सिर से उपर आ गया है.

किसी को तो सच बोलना होगा- Wasim Akram

  • भारत से 6 रनों से मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान को चारों ओर से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. दिग्गज खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी पाकिस्तान को जमकर खरी खोटी सुनाई. मैच के बाद उन्होंने अपनी बात-चीत में नवजोत सिंह सिद्धू से कहा,
  • "पाकिस्तानी टीम के लिए अब काफी समर्थन मिल चुका है, मुझे परवाह नहीं कि यह वायरल हो जाए, लेकिन किसी को तो इस पाकिस्तानी टीम के बारे में सच बोलना ही होगा. यह हाथ से बाहर होता जा रहा है."

पाकिस्तान जीता हुआ मैच गंवाया था

  • भारत के खिलाफ पाकिस्तान के गेंदबाज़ों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 19 ओवर में ही भारतीय टीम को 119 रनों पर ही सिमटा दिया था.
  • लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान लगभग मुकाबला अपने नाम कर चुकी थी. 14 ओवर तक मुकाबला पाकिस्तान के हक में था. पाक टीम 80/3 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रही थी.
  • लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाज़ी ने पाकिस्तान को 113/7 रनों पर रोक दिया. अब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों से हार हजम नहीं हो रही है.

नहीं चला कुदरत का निज़ाम

  • पाकिस्तान को सुपर 8 में क्वालीफाई करने के लिए आयरलैंड के खिलाफ बड़े मार्जिन से जीत दर्ज करनी थी. इसके बाद आय़रलैंड और यूएसए मुकाबले में यूएसए की हार के बाद ही पाकिस्तान का रास्ता सुपर 8 के लिए साफ होता.
  • लेकिन पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया और पाक का सफर विश्व कप 2024 से पहले खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें: “हम कोई गली के…”, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद इमोशनल हुए शाहीन अफरीदी, ट्रोलर्स को दिया मुंह तोड़ जवाब

Pakistan Cricket Team Wasim Akram Navjot Singh Sidhu T20 World Cup 2024