VIDEO: कराची किंग्स की शर्मनाक हार पर बुरी तरह बौखलाए वसीम अकरम, ड्रेसिंग रूम में ही कर दी जमकर तोड़-फोड़

Published - 23 Feb 2023, 08:21 AM

VIDEO: कराची किंग्स की शर्मनाक हार पर बुरी तरह बौखलाए वसीम अकरम, ड्रेसिंग रूम में ही कर दी जमकर तोड़...

Wasim Akram: पाकिस्तान में इन दिनों PSL खेला जा रहा है. जैसे-जैसे यह टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. वहीं बुधवार को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान (Karachi Kings vs Multan Sultans) के बीच धड़ने रोक देने वाला रोमांचक मुकाबला खेला गया.

इस मैंच में कराची किंग्स को महज 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कराची किंग्स के अध्यक्ष वसीम अकरम (Wasim Akram) इस हार के बाद अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने गुस्से में कुर्सी पर जोरदार लात मारी, जिसके बाद इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हरा है.

हार के बाद Wasim Akram अपना गुस्सा नहीं कर पाए कंट्रोल

PSL 2023: कराची किंग्स की हार पर फूटा वसीम अकरम का गुस्सा, कुर्सी को मारी लात- Video

पाकिस्तान प्रीमियर लीग यानी PSL 2023 से पहले बाबर आजम ने कराची किंग्स का साथ छोड़ा था. उनकी कप्तानी पिछले साल बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन कप्तान बदल जाने के बाद भी इस टीम की सूरत ए हाल इस साल भी कुछ ऐसे ही है. बुधवार को कराची किंग्स और मुल्तान सुल्तान के बीच खेले गुए मुकाले में कराची को मात्र 3 रन से हार का सामना करना पड़ा.

किंग्स के कप्तान इमाद वसीम की शानदार पारी के बावजूद टीम को दूसरे छोर से विकेट गिरने के बाद महज 3 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद किंग्स के अध्यक्ष वसीम अकरम का गुस्सा फूट पड़ा.

सोशल मीडिया पर अकरम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह टीम की हार से इस तरह बौखला गए औक स्टेंड्स में बैठे बैठे सामने रखी कुर्सी को जोरदार लात मारी. पाकिस्तान के लीजेंड खिलाड़ी होने के नाते उनके इस दुर्वयव्हार की जमकर आलोचना हो रही है.

कराची किंग्स अंक तालिका में है बुरा हाल

🔴Vince falls after blistering fifty as Kings get to 105/2 in 10 overs

मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 196 रन ठोके. जबकि कराची किंग्स इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 193 रन ही बना सकी और मुल्तान ने यह मुकाबला 3 रनों से जीत लिया.

इस मैच में मिली हार के बाद कराची किंग्स अब पांच में से चार मैच गंवा चुका है और चौथे नंबर पर है. वहीं मुल्तान सुल्तान्स की पिछले पांच मैचों में यह चौथी जीत थी. मुल्तान सुल्तान्स पीएसएल 2023 प्वॉइंट्स टेबल में आठ प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर है.

यह भी पढ़ें: वॉर्नर के जैसे SRH ने विलियमसन के साथ निभाई दुश्मनी, IPL 2023 से पहले इस खिलाड़ी को सौंपी हैदराबाद टीम की कप्तानी

Tagged:

Wasim Akram psl 2023 वसीम अकरम
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर