"ये लोग 8-8 किलो कढ़ाई खा जाते हैं", अफगानिस्तान से मिली शर्मनाक हार पर बौखलाए वसीम अकरम, पाकिस्तान की इस गंदी आदत की खोली पोल
Published - 24 Oct 2023, 09:05 AM

Table of Contents
Wasim Akram: अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तंकीद रुक ही नहीं रही थी। सोमवार की रात पाक क्रिकेट समर्थकों के लिए इतिहास की सबसे काली रात थी। क्योंकि उन्हें एक ऐसी टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिसने विश्व स्तर में अभी तक कमजोर टीम के रूप में दर्जा दिया जाता है। इस हार के बाद पाक टीम की वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद भी हो चुका है। वहीं पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने सीधे तौर पर पाक टीम की खराब फील्डिंग की पोल खोल डाली है।
Wasim Akram ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
पाकिस्तानी चैनल पर अफगानिस्तान से मिली हार का तफ़सरा करने के लिए बैठे वसीम अकरम (Wasim Akram) का गुस्सा 7वें आसमान पर था। उन्होंने साफ तौर से खिलाड़ियों की फिटनेस पर निशाना साधते हुए हार का सबसे बड़ा जिम्मेदार माना। उन्होंने खराब फील्डिंग और गेंदबाजी पर भी अपनी राय रखते हुए कहा कि वे पिछले 2 साल से कह रहे हैं कि खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट नहीं हो रहा है। वसीम अकरम (Wasim Akram) ने कहा,
"हम 3 हफ्ते से शो पर चीख-चीख कर रहे हैं कि पिछले 2 साल में इनका फिटनेस टेस्ट नहीं हुआ। अब मैं लड़कों के अलग-अलग नाम लूं। इनके मुंह उतरे हुए हैं। ऐसा लगता है कि ये 8-8 किलो कड़ाई खाते हैं। निहारी खाते हैं, इनका कोई टेस्ट भी तो होना चाहिए। ये लोग प्रोफेशनली खेल रहे हैं, उसके लिए आपको पैसे मिल रहे हैं।
फील्डिंग में पाकिस्तान का डब्बा गोल
पाकिस्तान कभी भी अपनी फील्डिंग को लेकर सकारात्मक चर्चा में नहीं रहा है। कुछ ऐसा ही वर्ल्ड कप 2023 में भी देखने को मिल रहा है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खिलाड़ियों ने 4 से 5 चौके छोड़े, जिसमें हसन अली की डीप कवर में फील्डिंग सबसे बेकार थी। इसके अलावा 30 गज के दायरे के भीतर भी खिलाड़ी सुस्त रहे और अफगानिस्तान ने सिंगल-डबल से रनों का पीछा किया। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच छोड़ने का खामियाजा पाकिस्तान ने भुगता।
वर्ल्ड कप 2023 से लगभग बाहर पाकिस्तान
इसके साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 का सफर लगभग खत्म हो चुका है। 5 में से 2 मैच जीतकर ये टीम फिलहाल 5वें स्थान पर है लेकिन उनके अगले 4 में से 2 मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड से है। जहां जीतने की उम्मीद बेहद कम है। बांग्लादेश और इंग्लैंड को पाकिस्तान टक्कर दे सकता है लेकिन मौजूदा हालत के अनुसार जीत की गुंजाइश वहां भी कम ही है।
यह भी पढ़ें - हार्दिक नहीं, बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले ये भारतीय खिलाड़ी हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हुआ ऐलान
Tagged:
babar azam Wasim Akram pak vs AFG