पाकिस्तान के दिग्गज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akaram) ने एक टीवी शॉ में बातचीत के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन का मजाक उडाया है. उनके इस बयान को नकस्लीय टीप्पणी से जोड़कर देखा जा रहा है. क्योंकि उन्होंने इस खिलाड़ी के क्रिकेट से नहीं बल्कि रंग को लेकर मजाक बनाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस लगातार उनके इस बयान की आलोचना कर रहे हैं.
Wasim Akaram मजाक-मजाक में ये क्या बोल गए
सोसल मीडिया पर वसीम अकरम (Wasim Akaram) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मिस्बाह उल हक उनके साथ बैठे हुए वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज वकार युनिस और शोएब मलिक इस शॉ के दौरान चर्चा करते हुए नजर आए. इस वीडियों में अकरम इस वीडियो में वह वेस्टइंडीज के क्रिकेटर निकोलस पूरन का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. जिसमें उन्हें ये कहते हुए सुना जा सकता हैं कि 'हमें तो पूरन ही नहीं दिखता, उनका नाम क्या दिखेगा.' उनके इस मजाक के बाद फैंस लगातार वसीम की आलोचना कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि दिग्गज खिलाडियों को ऐसी नकस्लीय टिप्पणी करने से बचना चाहिए.
स्कॉटलैंड के खिलाड़ी को भी नहीं बख्सा
Mark Watt
पाकिस्तान के न्यूज चैनल पर चर्चा के लिए वसीम अकरम (Wasim Akaram), वकार युनूस और शोएब मलिक के साथ मिस्बाह उल हक बैठे थे. इस दौरान उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाड़ी मार्क वॉट का भी जमकर मजाक बनाया, क्योंकि मैच के दौरान उनके हाथों में एक पर्ची देखी गई थी पर वसीम ने चर्चा बातचीत करते हुए कहा कि ‘मुझे लगा इनकी मां ने कहा है कि एक किलो बर्फ, तीन नींबू लेकर आना. ये डकवर्थ लुईस तो नहीं है.’
जिस पर मिस्बाह उल हक ने अपनी राय रखते हुए कहा कि यह लिखा है कि किस बल्लेबाज के सामने कौन-सा बॉल करना है. जिस पर फिर वसीम अकरम ने टंगड़ी अड़ाते हुए कहा "एक गेंदबाज के तौर पर मुझे किसी पर्ची की जरूरत तो नहीं है'. इस दौरान वकार ने कहा कि हो सकता है उन्हें कोई भूलने की बीमारी हो.