Rohit Sharma , Rahul Dravid , Washington Sundar

Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियों में जुटी हुई है. इस मेगा इवेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर इस महाकुंभ की शुरुआत करेगी. लेकिन, इस विश्व कप के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव जारी हैं. कोच और कप्तान यानी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ पर 23 साल के खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप लग रहा है. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते है.

Rohit Sharma और राहुल द्रविड़ ने की नाइंसाफी

R Ashwin (2)

दरअसल, जिस खिलाड़ी पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का करियर बर्बाद करने का आरोप लग रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर हैं। मालूम हो कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह स्टार स्पिनर आर अश्विन ने ली है. अक्षर पटेल चोट के कारण टीम से दूर थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने दिग्गज ऑफ स्पिनर को शामिल किया है. हालांकि मेगा इवेंट के लिए दिग्गज को टीम इंडिया में शामिल करने के बाद टीम मैनेजमेंट पर राजनीति करने के आरोप लग रहे हैं.

वॉशिंगटन की जगह आर अश्विन को चुना गया

Washington Sundar (4)

मालूम हो कि अक्षर पटेल क्वाड्रिसेप्स स्ट्रेन के कारण एशिया कप से बाहर हो गए थे. उनकी जगह फाइनल मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था. लेकिन मैच जल्दी खत्म होने की वजह से उन्हें खुद को निखारने का मौका ही नहीं मिला. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को मौका मिला.

लेकिन शुरुआती दोनों मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने आर अश्विन को मौके दिये. पहले दो मैचों के बाद इस दिग्गज के प्रदर्शन को देखने के बाद टीम प्रबंधन ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए सुंदर का चयन ना करके बल्कि दिग्गज और अनुभवी स्पिनर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को चुना. टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं के इस फैसले के बाद से ही उन पर तरह-तरह के आरोप लगा जा रहे हैं. हालांकि यह कहना गलत भी नहीं होगा कि टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर के साथ नाइंसाफी हुई है.

वॉशिंगटन सुंदर का वनडे में अब तक ऐसा रहा है प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर के वनडे आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्हें भारत के लिए ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने भारत के लिए अब तक सिर्फ 9 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने अपनी गेंदबाजी से 5.04 की इकॉनमी से कुल 8 विकेट लिए हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में 9 मैचों की 4 पारियों में 48.33 की औसत से कुल 145 रन बनाए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक है. उनका उच्चतम स्कोर 51 रन है.

ये भी पढ़ें: बाबर-इमाम ने पहनी भगवा शॉल, तो शाहीन अफरीदी ने कर दिया मना, हैदराबाद में पाकिस्तान टीम के स्वागत का VIDEO वायरल