बचे हुए 2 ODI में अब नहीं खेलेंगे वाशिंगटन सुंदर, उनकी जगह अब गंभीर का लाडला करेगा नंबर-5 पर बल्लेबाजी

Published - 03 Dec 2025, 09:04 AM | Updated - 03 Dec 2025, 09:05 AM

Washington Sundar

Washington Sundar: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय टीम के नाम रहा और दक्षिण अफ्रीका को 17 रनों से हराया। अब सीरीज का दूसरा मुक़ाबला कल यानि 3 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा और तीसरा और आखिरी वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा।

अब बाकि बचे दो मैचों में भारतीय टीम ने एक अहम बदलाव किया हैं और टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को बाहर बिठाने का फैसला किया हैं उनकी जगह कोच गंभीर अपने लाडले को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करवाएंगे।

पहले वनडे में फ्लॉप हुए Washington Sundar

रांची में खेले गए पहले वनडे में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। उनसे एक ऑलराउंडर के तौर पर अहम योगदान की उम्मीद थी, लेकिन न तो बल्ले से और न ही गेंद से वे प्रभाव छोड़ पाए। बल्लेबाज़ी में सुंदर सिर्फ 13 रन ही बना सके और बढ़ते रनरेट के दबाव में विकेट गंवा बैठे।

गेंदबाज़ी में भी वे लय हासिल नहीं कर पाए और कप्तान ने उन्हें मात्र तीन ओवर ही दिए, जिनमें उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। अब ऐसे में टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर उनकी जगह इस खिलाड़ी को नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी के लिए टीम में शामिल कर सकते हैं।

इस खिलाड़ी को मिल सकती हैं वाशिंगटन सुंदर की जगह

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के पहले वनडे में केवल 13 रन बनाकर जल्दी आउट होने के बाद अब उनकी जगह बदलने की संभावना बढ़ गई है। टीम इंडिया अगले मैचों में बेहतर मिडिल ऑर्डर विकल्प तलाश सकती है। ऐसे में बाएं हाथ के प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मजबूत दावेदार के रूप में उभरते हैं।

पंत को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोट लग गयी थी और वह कई समय के लिए मैदान से दूर हो गए थे और ऐसे में वाशिंगटन सूंदर की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता हैं। पंत ने अपना आखिरी वनडे मुक़ाबला पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के विरुद्ध खेला था।

ऋषभ पंत का वनडे करियर

ऋषभ पंत ने अब तक 31 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 871 रन बनाए हैं। उनका वनडे बैटिंग एवरेज 33.5 है, जबकि वे इस फॉर्मेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं। पंत का सबसे बड़ा ODI स्कोर 125 रन है।

स्ट्राइक रेट की बात करें तो उनका ODI स्ट्राइक रेट 106.22 रहा है, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी शैली को दर्शाता है। इन आंकड़ों के आधार पर वह भारत के लिए एक प्रभावशाली और मैच-बदलू खिलाड़ी साबित हुए हैं।

कब और कहां खेले जाएंगे अंतिम दो वनडे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी बचे दो वनडे क्रमशः रायपुर और विशाखापत्तनम में खेले जाएंगे। दूसरा वनडे 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा, जो लंबे समय बाद किसी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी कर रहा है।

ऐसे में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है। तीसरा और अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में आयोजित किया जाएगा।

अगले दो मैचों में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, तिलक वर्मा , ऋषभ पंत, के. एल. राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,6,6,6.... रणजी ट्रॉफी में गेंद नहीं बल्ले से चमके उमेश यादव, 10वें नंबर पर बल्लेबाजी कर जड़ डाला हाहाकारी शतक

CA News Hindi

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।