VIDEO: वाशिंगटन सुंदर की रहस्यमयी गेंद को नहीं भांप सका बल्लेबाज, आउट होने के बाद 5 सेकंड तक करता रहा आत्ममंथन

author-image
Shilpi Sharma
New Update
watch video- washington sundar bowled jordan cox county cricket kent vs lancashire

-Washington Sundar: इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है, जिसमें विदेशी ही नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी भी अपने प्रदर्शन का जलवा बिखेर रहे हैं. इनमें एक नाम वाशिंगटन सुंदर का भी है जिन्हें भले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है लेकिन, काउंटी में उनके प्रदर्शन ने हर किसी को प्रभावित कर दिया है. इस टूर्नामेंट में अपनी स्पिन गेंदबाजी के दम पर सुंदर (Washington Sundar) विरोधियों की नींद उड़ा रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हो रहा है जिसे देख बल्लेबाज ही नहीं बल्कि फैंस भी दंग हैं.

भारतीय स्पिनर ने काउंटी में बिखेरा जलवा

 Washington Sundar vs jordan cox

भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन हाल ही में 5 विकेट हॉल लेकर चर्चाओं में थे. अब सोशल मीडिया पर उनका एक फिरकी बॉल का वीडियो छाया हुआ है. जिसे देखकर सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि फैंस भी हैरानी में हैं. ये पूरा वाकया काउंटी क्रिकेट के 49वें मुकाबले का है. जो लंकाशायर और केंट के बीच खेला गया था.

इसी मुकाबले में भारतीय स्पिनर (Washington Sundar) ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए बल्लेबाज को चारो खाने चित कर दिया था. पहली इनिंग में सुंदर के हाथ एक भी विकेट नहीं लगा. लेकिन, दूसरी इनिंग में जैसे ही गेंद उनके हाथ में आई उन्होंने तो फैंस को भी हैरानी में डाल दिया.

Washington Sundar की रहस्यमयी गेंद को नहीं भांप सका बल्लेबाज

 Sundar Bowled jordan cox

दरअसल वाशिंगटन की रहस्यमयी गेंद केंट की दूसरी पारी में देखने को मिली. केंट की ओर से क्रीज पर जॉर्डन कॉक्स बल्लेबाजी कर रहे थे. ऐसे में पारी के 32वें ओवर का जिम्मा भारतीय स्पिनर पर था. उन्होंने इस ओवर की 5वीं गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिसे बल्लेबाज ने डिफेंस करने की कोशिश कर रहा था.

लेकिन, सुंदर (Washington Sundar) की यह गेंद हैरतअंगेज तरीके से टर्न हुई और बल्लेबाज के डिफेंस को भेदते हुए बैट और पैड के बीच से निकली. गेंद सीधा विकेट से टकराई और बल्लेबाज सारा नजारा देखने के बाद भी यह समझ नहीं सका कि आखिर ये सब अचानक क्या हुआ.

सुंदर की गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे हैं फैंस

 kent vs lancashire 49th match

आपको बता दें कॉक्स अपनी पारी में सिर्फ 1 रन ही बना सके और आउट होने के बाद लगभग 5 सेकंड तक क्रीज पर ही खड़े होकर बस यही मंथन करते रहे कि उन्होंने किस तरह से अपना विकेट खोया. अब बल्लेबाज के इसी रिएक्शन से जुड़ा एक वीडियो तेज से सोशल मीडिया यूजर्स के बीच वायरल हो रहा है.

इतना ही नहीं सुंदर (Washington Sundar) के फैंस उनकी इस प्रदर्शन की तारीफ में जमकर कसीदे भी पढ़ रहे हैं. दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करने उतरे वाशिंगटन ने 3 बड़े विकेट झटके थे और इस मुकाबले को लंकाशायर ने 184 रन से जीत लिया.

Washington Sundar county cricket