भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, इस मैच की शुरूआत से पहले भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कीवी टीम के अनुभवी स्पिनर गेंदबाज ईश सोढ़ी से गुरू मंत्र लेते हुए नजर आए। इस दौरान अपनी टीम के साथ प्रैक्टिस करने के बजाय ईश सोढ़ी सुंदर के साथ एक्सपीरियंस साझा करते हुए नजर आए। इससे जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो बॉलिंग स्टाइल का खुलासा करते हुए दिखाए दे रहे हैं।
Washington Sundar ने ईश सोढ़ी से लिया गुरू मंत्र
दरअसल, भारतीय टीम के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कीवी टीम के सीनियर खिलाड़ी ईश सोढ़ी से गेंदबाजी करने के लिए मुकाबले से पहले कुछ टिप्स ली। जिससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सोढ़ी अपनी गेंदबाजी अनुभव को सुंदर के साथ साझा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि ईश सोढ़ी भारतीय मूल के निवासी हैं। हालांकि, वह कीवी टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। यही कारण है कि भारतीय मूल के इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हो रही बातचीत को फैंस भी पसंद कर रहे हैं।
Washington Sundar का करियर रिकॉर्ड
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) किसी पहचना के मोहताज नहीं है। उन्होंने हाल ही में गाबा टेस्ट में कंगारू गेंदबाजो की जमकर धुनाई की थी। इसके बाद सुंदर ने अपने इटरनेशनल करियर में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मैचो 12 पारियों में 4.92 की शानदार इकॉनोमी रेट से 14 विकेट चटके है।
इस दौरान उन्होंने इतने ही मैचो में बल्लेबाजी करते हुए 224 रन बनाए है। उनके नाम एक अर्धशतकीय पारी भी शामिल है। वह टीम की जरूरत के हिसाब से मैदान पर आते ही अपनी पारी को शानदार आयाम देते है। वहीं कई बार मुश्किल वक्त में आकर वह भारतीय कप्तान को विकेट निकाल कर देते है।
Washington Sundar ने चटके 2 विकेट
कीवी टीम के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज सुंदर (Washington Sundar) ने शानदार गेंदबाजी की। उनकी गेंदबाजी में उनके स्पेल के दौरान एक अलग प्रकार की हलचल दिखाई दी। इस मुकाबले में उन्होने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मेहमान टीम के बल्लेबाजो के परखच्चे उड़ा दिए है। मुकाबले में सुंदर ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर गेदाबजी की। जिसमें से 1 ओवर मेंडन फेंक कर महज 7 रन लुटाए। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 2.30 का रहा।