R Ashwin -जडेजा के करियर पर ग्रहण लगाने आया ये खूंखार ऑल राउंडर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग-XI में जगह पाने का होगा पहला हकदार

Published - 03 Nov 2024, 01:22 PM | Updated - 03 Nov 2024, 01:23 PM

Washington Sundar, team India, R Ashwin ,  Ravindra Jadeja

R Ashwin: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज हार चुकी है। अब भारत का अगला लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया है। टीम इंडिया को अब 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस टेस्ट सीरीज के लिए प्लेइंग 11 में एक भारतीय खिलाड़ी की जगह पक्की होती दिख रही है। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी अश्विन और जडेजा का पत्ता काटता नजर आएगा। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

यह खिलाड़ी R Ashwin और जडेजा का पत्ता काटेगा

 Washington Sundar, team India, R Ashwin , Ravindra Jadeja
टीम इंडिया में स्पिनर के तौर पर रविचंद्र अश्विन (R Ashwin)और रवींद्र जडेजा टीम इंडिया की पहली पसंद हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मैचों में इन दोनों का प्रदर्शन खराब देखने को मिला। खास तौर पर रवि अश्विन। उन्होंने अपनी स्पिन से खराब और शर्मनाक प्रदर्शन किया। उनका यह प्रदर्शन अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह के लिए खतरा बन गया है। क्योंकि जहां उन्होंने खराब प्रदर्शन किया। वाशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन खेल दिखाया

वाशिंगटन सुंदर को मिलेगी तरजीह

 Washington Sundar, team India, R Ashwin , Ravindra Jadeja

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वाशिंगटन सुंदर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें दूसरे टेस्ट मैच से टीम इंडिया में जगह मिली थी। दूसरे टेस्ट मैच में जगह बनाने के बाद इस युवा बल्लेबाज ने कीवियों के खिलाफ दोनों मैचों की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई। साथ ही बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 16 विकेट लिए। साथ ही बल्ले से भी छोटा सा योगदान दिया। हालांकि वह इस मैच में भारत को जीत नहीं दिला पाए। लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आर अश्विन (R Ashwin)से ऊपर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग 11 में मिल सकता है मौका

पूरी संभावना है कि टीम मैनेजमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आर अश्विन (R Ashwin)और रवींद्र जडेजा से ऊपर वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे। क्योंकि वाशिंगटन सुंदर गेंद और बल्ले दोनों से अहम योगदान देने में माहिर खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़िए: 3-0 से भारत का सूपड़ा साफ कर Tom Latham खुशी से हुए गदगद, ऐसा बयान देकर रोहित शर्मा को दिखाया आईना

Tagged:

team india ravindra jadeja r ashwin Washington Sundar