IPL 2022: मेगा ऑक्शन में चमकी वॉशिंगटन सुंदर की किस्मत, SRH ने इतनी बड़ी कीमत देकर खरीदा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Washington Sundar

IPL 2022 का मैगा ऑक्शन एक बार भारतीय खिलाड़ियों ता जलवा देखने को मिल हैं. युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) नीलामी में बाजी मार ली  है. वाशिंगटन सुंदर ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइज के साथ अपना नाम ड्राफ्ट किया था. मगर उन्हें  सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 8.75 करोड़ रुपये की कीमत अदा करके अपने साथ जोड़ लिया है. इसका मतलब है कि अब वह IPL 2022 में SRH टीम के साथ खेलते नजर आएंगे.

 8.75 करोड़ में SRH टीम में हुए शामिल

publive-image

भारत के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के लिए 1.5 करोड़ के बेस प्राइस से बोली शुरू हुई थी. सनराइजर्स हैदराबाद ने 8.75 करोड़ रुपये में वाशिंगटन को खरीदा है. आईपीएल के पिछले सीजन में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलने थे. SRH ने बड़ी कीमत देकर खरीदा लिया हैं. इस साल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम की जर्सी में कहर मचा सकते हैं.

शानदार है अपीएल के आकड़े

IPL 2022 Auction

आईपीएल के पिछले सीजन में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे. महज 22 साल का यह खिलाड़ी अपनी बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी ने इन पर बड़ा दांव लगाकर अपनी टीम के साथ जोड़ लिया. वॉशिंगटन सुंदर टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं.

हालांकि इनके पास अभी इंटरनेशनल मैचों का ज्यादा अनुभव नहीं है. लेकिन वे आईपीएल में कई मौकों पर अपना कमाल दिखा चुके हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 42 मैचों में महज 6.93 की इकनॉमी रेट से रन दिए हैं. इसके साथ-साथ वे बैटिंग में भी अपना दम दिखा चुके हैं. सुंदर आईपीएल मैचों में कुल 217 रन बना चुके हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक लगाए हैं. वो इस साल भी अपनी कामयाबी के झंडे गाड़ने में सफल होंगे.

भविष्य में टीम इंडिया के लिए निभाएगें बड़ी भूमिका

Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)  भारतीय टीम में ऑलराउंडर की भूमिका अदा कर सकते हैं. हार्दिक और जडेजा के बाद टीम में इन्हें बड़ा रोल मिल सकता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रविवार (छह फरवरी) को शानदार वापसी की. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 30 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किये.

पिछले पांच महीने सुंदर के काफी कठिनाई भरे रहे हैं. उन्हें आईपीएल के दूसरे चरण और टी20 वर्ल्ड कप से बाहर रहना पड़ा था. सुंदर ने मैच के बाद कहा कि वे आगे और मेहनत करना चाहते हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करना उनका लक्ष्य है. एक टी20 वर्ल्ड कप है तो दूसरा 2023 में वनडे वर्ल्ड कप है। उनकी नजर दोनों वर्ल्ड कप पर है. इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी करना चाहेंगे.

Washington Sundar Sunrisers Hyderabad IPL 2022 IPL 2022 Mega Auction 2022