ZIM vs IND: जिम्बाब्वे सीरीज से पहले बढ़ी केएल राहुल की मुश्किलें, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Team India - Rahul Tripathi

ZIM vs IND: लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी में और देरी हो गई है। क्योंकि 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ZIM vs IND) से बाहर हो गए हैं। हरफनमौला खिलाड़ी ने इंग्लैंड के घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापिस जगह हासिल की थी। सुंदर को फरवरी 2021 में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखा गया था।

Washington Sundar हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर

Washington Sundar

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम छुपाने की शर्त पर बताया कि वॉशिंगटन जिम्बाब्वे के खिलाफ आगमी सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। 22 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी काउंटी टीम लंकाशायर के लिए 50 ओवर के खेल के दौरान बाएं कंधे में चोट लग गई थी और अब वह बेंगलुरू में एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई के हवाले से कहा,

"हां, वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हैं। उन्हें ओल्ड ट्रैफर्ड में लंकाशायर और वोरस्टरशायर के बीच रॉयल लंदन कप मैच के दौरान फील्डिंग करते समय बाएं कंधे पर चोट लगी है। वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब करेंगे। आप वाशी के लिए बुरा महसूस करते हैं। ऐसा प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। किसी न किसी तरह की समस्या उनके रास्ते में आ जा रही है। उन्हें किस्मत के साथ की जरूरत है। अब वह भारत के लिए खेलने से एक हफ्ते पहले चोटिल हो गए हैं।"

Washington Sundar इंग्लैंड में हुए थे चोटिल

Washington Sundar

पिछले एक साल से वॉशिंगटन सुंदर का समय बहुत ही खराब चल रहा है। साल 2021 मएब टीम इंडिया और काउंटी टीम के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके चलते उन्हें काफी महीनों तक टीम से बाहर रहना पड़ा था। इसके बाद उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी की। जिसके बाद उनकी साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी हुई। लेकिन बदकिस्मती से वह कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण दौरे पर नहीं जा सके।

IPL के दौरान भी Washington Sundar हुए थे इंजर्ड

Washington Sundar

इसके बाद सुंदर को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया गया। हालांकि इसके बाद फिर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा। फिर सुंदर ने आईपीएल 2022 में भाग लिया जहां वह चोट के कारण कुछ मैचों से बाहर हो गए थे। अब सुंदर की काउंटी में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई थी, लेकिन चोट एक बार फिर उनकी राह में रोड़ा बनकर खड़ी हो गई।

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.

team india Washington Sundar IND vs ZIM 2022 IND vs ZIM