वाशिंगटन सुंदर अगले 4 टी20 मैचों से बाहर, नहीं खेल पाएंगे अब मैच, ये खिलाड़ी खेलेगा इनकी जगह
Published - 10 Dec 2025, 05:12 PM | Updated - 10 Dec 2025, 05:18 PM
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इन पांच मैचों की T20 श्रृंखला में भारत ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब दूसरा T20 मुकाबला चंडीगढ़ के मैदान पर खेला जाना है, जिसमें भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव नजरअंदाज कर सकते हैं।
अगले चारों T20 मुकाबले से वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) बाहर है, और उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान हो गया है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि कौन उनकी जगह खेलता हुआ दिखाई दे सकता है।
अफ्रीका के खिलाफ अगले चारों T20 मुकाबले से बाहर Washington Sundar
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले गए पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार अंदाज में जीत हासिल की है। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या अपना कमबैक कर रहे थे और उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम ने ताबड़तोड़ अंदाज में जीत के साथ शुरुआत की है। इस मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, उनके स्थान पर अक्षर पटेल खेलते हुए दिखाई दिए थे।
ऐसे में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का अगले चारों T20 मुकाबले में भी खेलना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि भारतीय टीम एक अलग कॉम्बिनेशन के साथ T20 सीरीज में खेल रही है और अक्षर पटेल को अपनी टीम में शामिल कर रही है।
अक्षर पटेल लेंगे वाशिंगटन सुंदर की जगह
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली पांच मैचों की T20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) नहीं बल्कि अक्षर पटेल को टीम में जगह मिली थी। अक्षर पटेल बल्ले से तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने विकेट जरूर हासिल किया। अक्षर पटेल को लगातार अब बचे हुए T20 मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा, और सुंदर के आगे बचे हुए जितने भी मुकाबला हैं उनमें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावनाएं न के बराबर नजर आ रही है।
एशिया कप में भी नहीं मिली थी सुंदर को टीम में जगह
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की बात की जाए तो यूएई में खेले गए एशिया कप 2025 में वॉशिंगटन सुंदर को भारत की 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी थी। उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की T20 श्रृंखला में जगह मिली, उन्होंने एक मैच में अच्छा प्रदर्शन भी किया लेकिन उसके बाद उनके बचे हुए मैच काफी साधारण गए थे।
भारतीय टीम की बात की जाए तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पहला टी20 में भारतीय टीम ने अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती के साथ प्लेइंग इलेवन में उतरने का फैसला किया। चक्रवर्ती और अक्षर पटेल स्पिन विभाग की कमान संभाल रहे थे तो वही सीम गेंदबाजी विकल्प में हार्दिक पांड्या टीम के पास मौजूद थे, ऐसे में भारतीय टीम अतिरिक्त स्पिनर टीम में शामिल नहीं करना चाहती है इसी वजह से सुंदर को बाहर बैठना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की टीम आई सामने, गिल, अभिषेक, सूर्या, तिलक.......
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।