वाशिंगटन सुंदर अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर, नहीं खेल पाएंगे मैच, ये घातक ऑलराउंडर करेगा रिप्लेस

Published - 07 Dec 2025, 11:01 AM | Updated - 07 Dec 2025, 11:06 AM

Washington Sundar

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला का आगाज 9 दिसंबर से होने जा रहा है। वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराने के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं।

T20 सीरीज में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) बाहर नजर आ रहे हैं। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) T20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और यह घातक ऑलराउंडर उन्हें रिप्लेस कर सकता है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

T20 सीरीज से बाहर Washington Sundar

भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद अब हर किसी की निगाहें T20 सीरीज में है। पांच मैचों की अहम T20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होने जा रही है, और टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारतीय टीम अपना एक बेहतरीन कांबिनेशन इस सीरीज के जरिए बन पाएगी।

लेकिन इस T20 सीरीज में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का खेलना मुश्किल है। वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को वनडे सीरीज में भी जगह दी गई थी लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उन्हें T20 सीरीज में भी मौका मिला है लेकिन उनका इस सीरीज में खेलना मुश्किल है, और यह शानदार ऑलराउंड उन्हें रिप्लेस कर सकता है।

यह भी पढ़ें: SA-W vs IRE-W 2nd T20I Prediction in Hindi: साउथ अफ्रीका करेगी सीरीज पर कब्जा? पढ़ें रन, विकेट और मैच प्रेडिक्शन रिपोर्ट

यह दिग्गज ऑलराउंडर करेगा सुंदर को रिप्लेस

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली T20 सीरीज में भारतीय टीम की बात की जाए तो वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को प्लेइंग 11 जगह मिलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि इस टीम में बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को भी जगह मिली है, और अक्षर पटेल इस पूरी सीरीज में प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अक्षर पटेल को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था, लेकिन उन्हें T20 में जगह दी गई है और वह प्लेइंग इलेवन में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

वनडे सीरीज में सुपर फ्लॉप रहे वाशिंगटन सुंदर

भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को वनडे सीरीज में मौका मिला। दोनों मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में जगह मिली लेकिन दोनों वनडे में वह बल्ले और गेंद दोनों से बुरी तरह से नाकाम रहे। उन्हें नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने भेजा गया था।

इन दोनों ही मौकों का वह पूरी तरह से फायदा नहीं उठा सके। अब अक्षर पटेल T20 टीम में वापस लौटे हैं, उनका ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर T20 सीरीज और वनडे दोनों में जबरदस्त प्रदर्शन था। इस वजह से वह प्लेइंग इलेवन में सुंदर से पहले खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

अक्षर पटेल को एशिया कप में भी वाशिंगटन सुंदर से पहले प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी, और पूरे एशिया कप में अक्षर पटेल ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था और विरोधी टीम के खिलाफ विकेट हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें: ODI सीरीज खत्म, अब टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 10 खिलाड़ियों को किया गया बाहर

Tagged:

IND VS SA axar patel Washington Sundar cricket news
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

5 मैच

9 दिसंबर