IPL 2021 के यूएई लेग की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। लेकिन इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बुरी खबर आई है। टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) यूएई लेग से रूल्ड आउट हो गए हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर आकाश दीप को अपने साथ जोड़ लिया है। मगर यकीनन सुंदर की कमी बचे हुए मैचों में RCB को खलने वाली है।
Washington Sundar हुए रूल्ड आउट
भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को यह चोट इंग्लैंड दौरे पर अभ्यास मैच के दौरान लगी थी और उन्हें स्वदेश वापस लौटना पड़ा था। उम्मीद थी कि उनकी चोट आईपीएल के दूसरे चरण से पहले ठीक हो जायेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और वह यूएई लेग से बाहर हो गए।
आरसीबी के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है क्योंकि सुंदर गेंद और बल्ले दोनों के साथ अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते आए हैं। ऑलराउंडर ने भारत में खेले गए पहले सत्र में 6 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने बल्ले के साथ 31 रन तथा गेंद के साथ 7.37 की इकॉनमी रेट से 3 विकेट चटकाए। ये आंकड़े ज्यादा प्रभावी इसलिए नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि सुंदर को गेंदबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले थे।
आकाश दीप को किया टीम में शामिल
Washington Sundar के रूल्ड आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बंगाल के गेंदबाज आकाश दीप को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम के साथ जोड़ लिया है। आकाश दीप इससे पहले फ्रेंचाइजी के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े हुए थे। आंकड़ों की बात करें, तो खिलाड़ी ने बंगाल के लिए 15 T20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.67 की इकोनॉमी के साथ 21 विकेट झटके हैं।
बताते चलें, आईपीएल 2021 के शुरुआती चरण में फ्रेंचाइजी ने 7 मैच खेले, जिसमें से 5 में जीत व 2 में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह 10 अंकों के साथ फ्रेंचाइजी अंक तालिका में नंबर-3 पर काबिज है। विराट की बोल्ड आर्मी अपने पहले खिताब के लिए यूएई में सर्वश्रेष्ठ के साथ उतरना चाहेगी।