"मुझे पता था कि...", Washington Sundar ने खोला राज, कैसे न्यूज़ीलैंड के खिलाफ झटके 7 विकेट

Washington Sundar: मेहमान टीम को 259 रनों पर रोकने में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar ) ने मेहमान टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। उन्होंने 7 विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  washington sundar, ind vs nz , Rachin Ravindra

Washington Sundar: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान में दूसरा मैच चल रहा है। इस मैच का पहला दिन मेजबान टीम के लिए शानदार रहा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम को भारतीय टीम ने 259 रनों पर रोक दिया। मेहमान टीम को 259 रनों पर रोकने में वाशिंगटन सुंदर ने मेहमान टीम को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया। उन्होंने 7 विकेट लेकर मेहमान टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। अब सुंदर ने अपने शानदार प्रदर्शन के बारे में बताया है कि आखिर वह इतना शानदार प्रदर्शन क्यों कर पाए।

Washington Sundar ने खोला राज 

 washington sundar, ind vs nz , Rachin Ravindra

आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अपने ओवर में कुल 7 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने शानदार बल्लेबाजी कर रहे और खतरनाक दिख रहे रचिन रवींद्र का भी शिकार किया। उन्होंने मुश्किल बॉल फेंककर रचिन को बोल्ड कर दिया। अपने प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर सुंदर ने कहा कि पहले दिन गेंद स्पिन होगी। इसलिए हमें पता था कि कैसे गेंदबाजी करनी है।

"हमें इस बारे में पता था" - सुंदर

 washington sundar, ind vs nz , Rachin Ravindra

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कहा - मेरा ध्यान सिर्फ लगातार सही जगह पर गेंदबाजी करने पर था। हमें पता था कि पहले दिन गेंद काफी घूमेगी, जिसका फायदा स्पिनर को मिल सकता है। निश्चित रूप से रचिन रविंद्र का विकेट सबसे खास रहा, क्योंकि वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। रचिन ही नहीं बल्कि डेरिल मिशेल का विकेट भी फेवरेट रहा।

तीन साल बाद इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेल रहे हैं सुंदर

मालूम हो कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने इस मैच के साथ तीन साल बाद टेस्ट इंटरनेशनल में वापसी की है। अपने कमबैक मैच से ही इस खिलाड़ी ने कहर बरपाया और शानदार प्रदर्शन कर मैच को टीम इंडिया की झोली में ला दिया। आपको बता दें कि दूसरे मैच में भी टीम इंडिया पहले काफी पिछड़ रही थी।

 लेकिन सुंदर ने अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को अपने जाल में लपेटा। फिर उन्होंने एक नहीं दो नहीं बल्कि 7 विकेट चटकाए, जबकि बाकी तीन विकेट आर अश्विन ने चटकाए। अगर मैच की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने रोहित शर्मा के विकेट के साथ ही 16 रन बना लिए थे।


ये भी पढ़िए : IPL 2025 ऑक्शन में 15 करोड़ की रकम ले सकता है ये भारतीय गेंदबाज, यॉर्कर के मामले में है बुमराह का भी गुरु

 

Washington Sundar IND vs NZ Rachin ravindra