भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी आखिरी टेस्ट मैच में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अपने शतक से चूक गए. आखिरी तक अपने शतक के लिए संघर्ष कर रहे सुंदर एक बड़ा इतिहास रचने से बस 4 कदम दूर रहे, इस दौरान उनका साथ कोई भी भारतीय खिलाड़ी नहीं दे सका. अक्षर (Axar) का विकेट गिरने के बाद सभी खिलाड़ी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, और वाशिंगटन ने नाबाद 96 रन की पारी खेली. 114.4 ओवर में टीम इंडिया ने 365 रन बनाए हैं.
वाशिंगटन सुंदर और अक्षर ने तोड़ा शास्त्री का रिकॉर्ड
दरअसल आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन से ही सुंदर पंत के साथ क्रीज पर टिके हुए थे. लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के विकेट का पतन होने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और तीसरे दिन अक्षर पटेल ने उनका साथ दिया. लेकिन 43 के स्कोर पर रनआउट होने के बाद सुंदर का साथ देने से पहले ही ईशांत और सिराज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
हालांकि खेल के तीसरे दिन अक्षर (Axar) और वाशिंगटन सुंदर ने बल्लेबाजी करते हुए टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi shastri ) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 7वें विकेट पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे दोनों खिलाड़ियों के बीच जो शानदार साझेदारी हुई है, वो उपलब्धि अब इतिहास का हिस्सा बन गई है.
वाशिंगटन सुंदर और अक्षर से पहले इन खिलाड़ियों के बीच हुई लंबी साझेदारी
निचले स्तर पर आकर भारतीय टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए, बहुत कम ही बार खिलाड़ी लंबी पार्टनरशिप करते हुए देखे जाते हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा पहले पंत और सुंदर ने कर दिखाया, इसके बाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन सुंदर और अक्षर के बीच जबरदस्त साझेदारी हुई.
साल 1981 की बात है, जब पहली बार 7 विकेट गिरने के बाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली के स्टेडियम में खेलते हुए रवि शास्त्री और किरमानी के बीच 128 रन की लंबी साझेदारी हुई थी. इसके बाद शास्त्री और मदन लाल के बीच इंग्लैंड के ही खिलाफ निचले स्तर पर 104 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई थी.
वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के बीच हुई 106 रन की पार्टनरशिप
साल 2021 में एक बार फिर 7वें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए इस इतिहास को दोहराया, और पंत की सेंचुरी के साथ ही दोनों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 113 रन की लंबी साझेदारी हुई.
इंग्लैंड के ही खिलाफ इसी मैच में 8वें विकेट के लिए वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल ने मिलकर शानदार बल्लेबाजी की, और दोनों के बीच 106 रन की बड़ी पार्टनरशिप हुई, और इस साझेदारी के साथ ही दोनों ने रवि शास्त्री के 104 रन वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.