87 रन की धुंआधार पारी खेल वाशिंगटन सुंदर ने वापसी का ठोका दावा, जल्द गंभीर इस ऑलराउंडर की जगह कराएंगे एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
washington sundar , india d vs india b , duleep trophy 2024

Washington Sundar : टीम इंडिया एक तरफ चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ अंतपुर में दलीप ट्रॉफी का आखिरी राउंड खेला जा रहा है, जिसमें ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इंडिया बी की तरफ से खेल रहे सुंदर ने इंडिया डी के खिलाफ बल्ले से तूफानी प्रदर्शन दिखाया है। बल्ले से उनका तूफानी प्रदर्शन एक स्टार ऑलराउंडर के लिए टीम इंडिया में जगह के लिए खतरा है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं?

Washington Sundar के बल्ले से तूफान

बता दें कि इंडिया डी ने पहली पारी में 349 रन बनाए। इसके जवाब में इंडिया बी की बल्लेबाजी थोड़ी असहज नजर आई। कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को छोड़कर सभी बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। टीम के विकेट जल्दी-जल्दी गिरते रहे। फिर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) अपनी टीम के लिए तारणहार बने और अपनी टीम के लिए रन भी बनाए। फिलहाल वह 87 रन बनाकर आउट हो गए, जिसमें उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया।

संकटमोचन बने सुंदर

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अभिमन्यु ईश्वरन के साथ 105 रन की साझेदारी भी की। ऑलराउंडर खिलाड़ी का यह प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी करा सकता है। मालूम हो कि रविंद्र जडेजा के टी20 से संन्यास लेने के बाद अब सुंदर को मौके मिल रहे हैं। लेकिन टेस्ट और वनडे में उन्हें मौके मिलना मुश्किल है। इसकी वजह रविंद्र जडेजा हैं। टीम इंडिया के पास अक्षर पटेल का विकल्प है, जो जरूरत पड़ने पर भविष्य में जडेजा की जगह ले सकते हैं।

टेस्ट टीम में वापसी कर सकते

लेकिन हाल के दिनों में वाशिंगटन सुंदर ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया है, उसे चयनकर्ता नजरअंदाज नहीं करेंगे। यही वजह है कि इस बात की पूरी संभावना है कि अक्षर पटेल की जगह उन्हें टीम इंडिया में चुना जाएगा। मालूम हो कि भारत को अभी 4 टेस्ट मैच और खेलने हैं। 1 बांग्लादेश के खिलाफ और 3 न्यूजीलैंड के खिलाफ। ऐसे में पूरी संभावना है कि उन्हें इन मैचों में मौका मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : रविंद्र जडेजा का युग में पैदा होने की वाशिंगटन सुंदर  ने की गलती 

ये भी पढ़ें : आर अश्विन के युग में पैदा होने की गलती भुगत रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, टैलेंट में नहीं है अनिल कुंबले से कम

Washington Sundar duleep trophy 2024 india d vs india b