वाशिंगटन सुंदर या रवींद्र जडेजा? 20 जून को पहले टेस्ट में किसे मिलनी चाहिए जगह, जानिए किसके पक्ष में हैं आंकड़े
Published - 27 May 2025, 05:58 PM

Table of Contents
वाशिंगटन सुंदर या Ravindra Jadeja ? 20 जून को पहले टेस्ट में किसे मिलनी चाहिए जगह, जानिए किसके पक्ष में हैं आंकड़े
Ravindra Jadeja : भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे. इस दौरे पर शुभम गिल कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनकी प्लेइंग-11 कैसी होगी. इस पर कुछ भी कह पाना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगा.
लेकिन, 20 जून को खेले जाने वाले पहले टेस्ट से पहले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) या रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर चर्चा जोरो पर है. क्या दोनों खिलाड़ी स्क्वाड में नजर आएंगे या फिर किसी एक प्लेयर को चुना जा सकता है. चलिए मैच से पहले दोनों के टेस्ट आंकड़े के बारे में जान लेते हैं.
IND vs ENG : कप्तान सुंदर-जडेजा में से किसी एक प्लेयर को दें सकते हैं मौका !
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 20 जून को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहें रहने वाली है. शुभमन गिल की कप्तानी में वो 11 खिलाड़ी कौन-से होंगे जो इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए नजर आएंगे.
हालांकि, कप्तान शुभमन गिल को कप्तान के रूप में दो ऑल राउंडर के रूप में बड़ी माथा-पच्ची करनी पड़ सकती है. बता दें कि स्क्वाड में बाएं हाथ के स्पिनर ऑल राउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मौजूद है. लेकिन, दोनों में किसी एक खिलाड़ी को ही मौका दे सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों की एकदाश में जगह भी बनती नहीं दिख रही है.
Ravindra Jadeja को मिल सकती है प्राथमिकता
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है. उनके पास अच्छा-खास अनुभव है. उन्होंने भारत के लिए 88 टेस्ट मैच खेले हैं. जबकि जडेजा की खास बात ह कि वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना बड़ा किरदार अदा कर सकते हैं.
जड्डू ने टेस्ट क्रिकेट में चटकाए 300 से ज्यादा विकेट
वींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हाल में टेस्ट प्रारूप में 300 विकेट पूरे किए हैं. उन्होंने 150 पारियों में 323 विकेट चटकाए हैं. बता दें कि टेस्ट प्रारूप में भारत के लिए 300 विकेट लेने वाले सातवें खिलाड़ी भी बने हैं. जबकि बल्लेबाजी में 4 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 3370 रन बनाए हैं.
Washington Sundar का पहले टेस्ट कट सकता है पत्ता
देखिए, वाशिंगटन सुंदर एक उबरते हुए ऑल राउंडर है. उन्होंने जडेजा की तुलना में काफी कम टेस्ट मैच खेले हैं. उनका सैम्पल साइज काफी छोटा है. सुदरे ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 25 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी में सिर्फ 468 रन बनाए हैं. बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने हाल ही में प्रभावी प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका अनुभव सीमित है. इसलिए पहले टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल अनुभवी जडेजा को पहले टेस्ट में मौका देना चाहेंगे जो टीम के लिए फायदेमंद भी होगा.
यह भी पढ़े : टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली के बाद इस खिलाड़ी को देखने जाएंगे दर्शक, वीरेंद्र सहवाग ने कर दिया नाम का खुलासा