पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के बल्ले से तूफान देखने को मिला। उन्होंने 7वें पायदान पर आकर कीवी टीम के गेंदबाजो की जमकर धुनाई की। किसी ने इस बात की कतई कल्पना नहीं की होगीं कि भारतीय टीम 300 के पार का स्कोर खड़ा कर सकेगी। लेकिन सुंदर की आक्रमक बल्लेबाजी ने टीम को एक मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया। वहीं पारी के दौरान सुंदर ने एक चौका देने वाला शॉट खेला। जिसके बाद उनकी तुलना 360 डिग्री प्लेयर एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) से की जा रही है।
Washington Sundar ने खेला AB de Villiers जैसा शॉट
भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच तीन मैचो की श्रृंखला का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला गया। इस मुकाबले में चोट के चलते वापसी कर रहे सुंदर (Washington Sundar) ने पहले ही मुकाबले में 37 रनो की शानदार पारी खेल कर फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं उनका एक शॉट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उनके इस शॉट की तुलना एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) के साथ की जा रही है। वहीं उन्हें ऐसा खेलते देख कहना गलत नहीं होगा कि भारत को सूर्यकुमार के बाद दूसरा 360 डिग्री प्लेयर मिल गया है।
49वें ओवर की 5वी गेंद पर मैट हेनरी ने ऑफसाइड के बाहर वाइड गेंद के माध्यम से बल्लेबाज को चकित करने की कोशिश की थी। मैट हेनरी वाशिंगटन सुंदर के इरादों को भाप गए थे बावजूद इसके सुंदर (Washington Sundar) अपना ट्रैक नहीं बदलते और पूर्व निर्धारित स्कूप शॉट ही खेलने का फैसला करते हैं। इस शॉट को खेलने के चक्कर में सुंदर पिच से ही बाहर चले जाते हैं और गेंद को बल्ले पर कनेक्ट करते ही मैदान पर लोट जाते हैं। जिसके बाद गेंद बाउंड्री लाईन के बाहर जाकर गिर जाती है।
— Bleh (@rishabh2209420) November 25, 2022
भारत ने दिया 307 का टारगेट
भारत बनाम न्यूजीलैंड (NZ vs IND) का पहला एकदिवसीय मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया। इस मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरूआत की। शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए चौथी बार शतकीय साझेदारी हुई। उन्होंने 23.1 ओवरे मे 124 रनो की साझेदारी की। गिल अपना अर्धशतक बनाकर 50 के निजी स्कोर पर आउट हुए।
वहीं कप्तान शिखर धवन भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 72 रनो की शानदार पारी खेल कर टिम साउदी का शिकार बने। क्रीज पर आए श्रेयस ने सबसे ज्यादा 80 रनो की पारी खेली। वहीं उनके अलावा अंतिम ओवर्स में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 16 गेंदो में 37 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनकी पारी में 3 छक्के और 3 गगनचुंबी छक्के जड़े। भारत ने निर्धारित 50 ओवरो में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए।