3 साल से पिला रहा है पानी, बेंच पर बैठे-बैठे बीत गई जवानी, 5वें टेस्ट के बाद संन्यास लेगा ये खूंखार खिलाड़ी?
Published - 02 Mar 2024, 11:05 AM

Team India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इंडिया ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया है. अभी एक टेस्ट और खेला जाना शेष बाकी है जो कि 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस सीरीज में एक खिलाड़ी को 3 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा बनने का मौका मिला. लेकिन, कप्तान ने रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया. यह खिलाड़ी लंबे इंतजार के बाद भी सिर्फ पानी पिलाते और बेंच गर्म करते हुए ही नजर आया.
Team India का ये खिलाड़ी ले सकता है संन्यास ?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/07/Washington-Sunda-1.webp)
वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आखिरी बार साल 2021 में टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट मैच खेला था. वाशिंगटन तब से वापसी के मैन इन ब्लू से बाहर चल रहे हैं. हालांकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में रविंद्र जडेजा के चोटिल होने पर स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला.
लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल करने लायक नहीं समझा. जडेजा की वापसी के बाद सुंदर को बिना खेले ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. टीम में बढ़ती ऑल राउंडरों की संख्या के चलते वाशिंगटन सुंदर का वापसी कर पाना मुश्किल हो गया. 3 साल के लंबे इंतजार के बाद सुंदर इस प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान कर सकते हैं.
कुछ ऐसा रहा है Washington Sundar का करियर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/09/Washington-Sundar-2-1024x475.jpg)
टीम इंडिया (Team India) में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं. उन्होंने साल 2017 में वनडे और टी20I में डेब्यू किया था. तब लेकर अभी तक दोनों प्रारूपों में अपने 50 मैच मुकम्मल नहीं कर सके हैं. बता दें कि सुंदर ने भारत के लिए 4 टेस्ट खेले हैं. जिसमें 265 रन और 6 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 19 वनडे खेले है. जिसमें 18 विकेट लिए हैं. वहीं टी20 की बात करें को वाशिंगटन ने 43 मैचों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने बैटिंग में 10 की औसत से 107 रन ही बनाएं और गेंदबाजी में 34 विकेट अपने नाम कर सकें.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर