BCCI ने ढूंढ निकाला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, अब सीधे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में करेगा एंट्री

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI ने ढूंढ निकाला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, अब सीधे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में करेगा एंट्री

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में करीब एक महीना बाकी है. आपको बता दें कि मेगा टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट के लिए 5 सितंबर को सभी टीमों को अपनी टीम का ऐलान करना होगा. क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए बीसीसीआई भी अपनी टीम का ऐलान करेगी. इसी बीच टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर जानकारी सामने आई है. कहा जा रहा है कि टीम में एक बेहतरीन ऑलराउंडर की एंट्री हो सकती है. खास बात यह है कि यह खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की तरह ही बहुत अच्छा है.

World Cup 2023 में वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता

Washington Sundar

मालूम हो कि टीम इंडिया फिलहाल एशिया कप 2023 खेलने के लिए श्रीलंका गई हुई है. इसके बाद टीम घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की चुनौती से भिड़ेगी. ऐसे में बीसीसीआई वर्ल्ड कप (World Cup 2023)और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए एक ही टीम चुनेगी. इस सीरीज में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है. अगर वॉशिंगटन को मौका मिला तो अक्षर पटेल को टीम से बाहर किया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि अक्षर बल्लेबाजी में तो बहुत अच्छे हैं लेकिन गेंदबाजी में उतने प्रभावी नहीं हैं. इसके विपरीत, वाशिंगटन सुंदर दोनों विभागों में शानदार हैं.

घरेलू क्रिकेट में सुन्दर का प्रदर्शन

Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सुंदर ने अब तक 23 प्रथम श्रेणी मैच और 71 लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन्होंने 23 प्रथम श्रेणी मैचों में 51 विकेट लिए हैं. उन्होंने 71 लिस्ट ए मैचों में 66 विकेट लिए हैं. बल्ले से उन्होंने फर्स्ट क्लास में 1 शतक और 6 अर्धशतक के साथ 1012 रन और लिस्ट ए में 2 अर्धशतक के साथ 901 रन बनाए हैं. इस प्रदर्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि अगर बीसीसीआई चयनकर्ता वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में मौका देते हैं तो वह विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे

वॉशिंगटन सुंदर हाल ही में खत्म हुई आयरलैंड सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे. उन्होंने टीम इंडिया के लिए दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने अपनी किफायती गेंदबाजी से बल्लेबाजों को अपने खिलाफ रन नहीं बनाने दिए. उनके अब तक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो सुंदर ने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट, 16 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. उनके साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि टीम इंडिया में वापसी करते ही वो चोटिल हो जाते है. इस वजह से उन्हें नियमित प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें :विराट कोहली या बाबर आजम, एशिया कप में कौन जड़ेगा सबसे ज्यादा रन, एबी डिविलियर्स ने इस बल्लेबाज का बताया नाम

team india Washington Sundar ind vs aus World Cup 2023