भारत-पाकिस्तान मैच से पहले वाशिंगटन सुंदर की चमकी किस्मत, रातों-रात टीम में किये गए शामिल

Published - 12 Sep 2025, 10:32 AM | Updated - 12 Sep 2025, 10:46 AM

Hampshire, Washington Sundar, County Cricket 2025, Asia Cup , ind vs pak

Washington Sundar : टीम इंडिया को एशिया कप 2025 में अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। यह मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले वाशिंगटन सुंदर को बड़ा इनाम मिला है। उन्हें अचानक टीम में शामिल कर लिया गया है। महामुकाबले से पहले ऑफ स्पिनर के लिए बड़ी खुशखबरी है। कितने मैचों के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले Washington Sundar टीम में शामिल

बता दें कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है। लेकिन इसी बीच उन्हें एक बड़ी खुशखबरी मिली है। भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) एशिया कप 2025 से पहले वाशिंगटन सुंदर को हैम्पशायर ने टीम में शामिल कर लिया है।

उन्होंने आखिरी दो मैचों के लिए हैम्पशायर के साथ अनुबंध किया है, इंग्लिश काउंटी टीम ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। यह कदम 25 वर्षीय ऑलराउंडर द्वारा ब्रिटेन में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पाँच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के कुछ ही हफ़्ते बाद उठाया गया है।


ये भी पढ़े: रोहित-विराट को मौका नहीं, तो नए उपकप्तान का ऐलान, अफ्रीका ODI सीरीज के लिए यहाँ देखें 16 खिलाड़ियों की लिस्ट

हैम्पशायर ने वाशिंगटन सुंदर के टीम में शामिल होने की दी जानकारी

भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले, हैम्पशायर ने वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने बताया कि भारतीय स्पिनर को समरसेट और सरे के खिलाफ मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है। हैम्पशायर क्रिकेट ने X पर पोस्ट किया, "हमें यकीन है कि हम आपके साथ जुड़ेंगे। स्वागत है, वाशी। भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर हमारे आखिरी दो @countychamp मैचों के लिए रोज़ एंड क्राउन टीम में शामिल होंगे।"

तिलक वर्मा भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं

काउंटी क्रिकेट में यह वाशिंगटन (Washington Sundar) का दूसरा कार्यकाल होगा, इससे पहले उन्होंने 2022 में चैंपियनशिप और वन-डे कप में लंकाशायर का प्रतिनिधित्व किया था। वह इस सीज़न में हैम्पशायर के लिए खेलने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं। इससे पहले, बाएँ हाथ के तिलक वर्मा ने साल की शुरुआत में चार चैंपियनशिप मैचों में हिस्सा लिया था।

इंग्लैंड दौरे पर वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन

एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले, टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जहाँ उन्होंने 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज़ खेली थी। इसमें वाशिंगटन ने 47 की औसत से 284 रन बनाए, जिसमें ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाया गया पहला शतक भी शामिल है, जिसकी बदौलत भारत मैच बचाने में कामयाब रहा। उन्होंने 38.57 की औसत से सात विकेट भी लिए।

अब तक टेस्ट और प्रथम श्रेणी में ऐसा रहा है उनका प्रदर्शन

काउंटी टीम में शामिल हुए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar)के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 13 टेस्ट सहित 40 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 34 की औसत से 1,800 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 28 की औसत से 91 विकेट भी लिए हैं।

उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 44.24 की औसत से 752 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं। गेंदबाजी में, उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 28.47 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। उन्होंने एक बार 5 विकेट और तीन बार 4 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ एक मैच में 7/59 रहा।


ये भी पढ़े: IND vs PAK WEATHER REPORT: महामुकाबले में बारिश का होगा खलल या देखने को मिलेगा पूरा मैच? डिटेल में जानें वेदर रिपोर्ट

Tagged:

IND vs PAK asia cup Washington Sundar cricket news Hampshire County Cricket 2025
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

वाशिंगटन सुंदर को काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर टीम में शामिल किया गया है।

नहीं, यह उनका दूसरा काउंटी क्रिकेट कार्यकाल है। इससे पहले उन्होंने 2022 में लंकाशायर के लिए खेला था।