वीवीएस लक्ष्मण ने ढूंढ निकाला रवींद्र जडेजा का रिप्लेसमेंट, 1 ओवर में 30 रन कूटने और 5 विकेट लेने का रखता है दम 

author-image
Nishant Kumar
New Update
वीवीएस लक्ष्मण ने ढूंढ निकाला Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट, 1 ओवर में 30 रन कूटने और 5 विकेट लेने का रखता है दम 

Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बहुत जल्द भारत को टी20 में उनके जैसे खिलाड़ी की जरूरत होगी। इसी बीच टीम इंडिया के अंतरिम कोच के तौर पर जिम्बाब्वे दौरे पर गए पूर्व खिलाड़ी और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने जडेजा जैसा खिलाड़ी ढूंढा है, जो भविष्य में भारतीय टीम में खेल सकता है और जडेजा की कमी को पूरा कर सकता है। आइए आपको बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है...

वीवीएस लक्ष्मण ने ढूंढा Ravindra Jadeja का रिप्लेसमेंट

  • मालूम हो कि टीम इंडिया इस समय जिम्बाब्वे दौरे पर है, जहां भारतीय टीम मेजबान के साथ पांच मैचों की सीरीज खेल रही है।
  • अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक भारत ने जीता है, जबकि दूसरा जिम्बाब्वे ने जीता है।
  • दोनों ही मैचों में एक खिलाड़ी का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है।
  • यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि वाशिंगटन सुंदर हैं, जिनके प्रदर्शन से लगता है कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह ले सकते हैं।

वाशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन शानदार

  • आपको बता दें कि वाशिंगटन सुंदर ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में टीम इंडिया के लिए बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया है।
  • पहले मैच में जब भारत की बल्लेबाजी चरमरा गई थी, तब उन्होंने बल्लेबाजी में 27 रन बनाए थे।
  • इसके साथ ही उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए थे। दूसरे मैच में उन्होंने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया ।
  • इन प्रदर्शनों के आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि सुंदर टीम इंडिया में टी20 के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह फिट बैठ सकते हैं।

वाशिंगटन को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा

  • हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में जगह मिलेगी या नहीं।
  • क्योंकि उनके सामने अक्षर पटेल, रियान पराग जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का विकल्प हो सकते हैं,
  • इसलिए सुंदर को अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
  • अगर उनके टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 45 मैचों में 50 रन बनाने के साथ 37 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक से बर्बाद कर दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, एक तो है रोहित शर्मा का खास

team india ravindra jadeja Washington Sundar