8 महीने से नहीं खेला कोई ODI मैच, फिर भी वर्ल्ड कप 2023 में करेगा एंट्री! इस खिलाड़ी ने सेटिंग से बनाई जगह!

Published - 18 Sep 2023, 09:50 AM

8 महीने से नहीं खेला कोई ODI मैच, फिर भी World Cup 2023 में करेगा एंट्री! इस खिलाड़ी ने सेटिंग से बना...

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, अब से सिर्फ 16 दिन बाद यानि 5 अक्टूबर से क्रिकेट के महादंगल का आरंभ होने वाला है। 17 सितंबर को एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेटों से रौंदकर टीम इंडिया ने साबित कर दिखाया है कि इस बार भारत को घर में हराना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होने वाला है।

लेकिन इस बीच चोटिल खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा समेत टीम प्रबंधन की सिरदर्दी बढ़ा दी है। जिसके चलते एक ऐसा खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेलता हुए नजर आ सकता है जिसने लगभग 8 महीने से एक भी वनडे मैच नहीं खेला है।

World Cup 2023 की टीम में होने जा रहा है बड़ा बदलाव

क्रिकेट के बढ़ते डोज ने फैंस के लिए तो मनोरंजन दोगुना कर दिया है, लेकिन खिलाड़ियों की समस्या इससे बढ़ चुकी है। एशिया कप 2023 से पहले जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा चोट से उभकर टूर्नामेंट में आए थे। लेकिन अब अक्षर पटेल कि चोट ने एक बार फिर भारत को अपना टीम संतुलन बदलने पर मजबूर कर दिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल हुए अक्षर पटेल की जगह चयन समिति ने आनन-फानन में वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल कर दिया। इतना ही फाइनल की प्लेइंग एलेवन में भी उन्हें जगह दे दी गई। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर पटेल वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) तक फिट नहीं हुए तो सुंदर को उनकी जगह मौका दिया जाना लगभग तय है।

वाशिंगटन सुंदर के चयन में समस्या!

Washington Sundar

वाशिंगटन सुंदर के साथ मौजूदा समय में सबसे बड़ी परेशानी ये है कि उन्होंने पिछले 8 महीने में एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। हालांकि एशिया कप 2023 के फाइनल में उन्हें जगह तो मिल गई थी लेकिन गेंदबाजी या बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल पाया। सुंदर के साथ एक और समस्या ये है कि वे निरंतर चोट के चलते अंदर-बाहर होते रहते हैं। उन्होंने अपना आखिरी ODI मैच 24 जनवरी को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था, ऐसे में उनका चयन टीम इंडिया पर उल्टा भी पड़ सकता है।

सुंदर के अलावा इस खिलाड़ी का है चांस

R Ashwin (2)

बात की जाए वाशिंगटन सुंदर के अलावा अन्य विकल्प की तो इस रेस में सबसे आगे रविचन्द्रन अश्विन का नाम है। रोहित शर्मा ने फाइनल की प्रेस कॉंफरेस के बाद खुलासा भी किया कि वे लगातार अश्विन और सुंदर के साथ संपर्क में थे और दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेलने के लिए तैयार है। वहीं जिस प्रकार से पिछले 2 वर्ल्ड कप से जिस प्रकार अश्विन की अचानक एंट्री होती रही है, उससे कहना मुश्किल है कि सुंदर की जगह पक्की है या नहीं।

यह भी पढ़ें - ईंट की भट्टी में काम करने वाले के बेटे ने भारत को जिताया एशिया कप, अब वर्ल्ड कप में बनेगा रोहित का हथियार

Tagged:

World Cup 2023 Washington Sundar axar patel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.