एशिया कप फाइनल के लिए अगरकर ने घोषित की नई टीम, भारत से श्रीलंका पहुंचा ये खिलाड़ी, तो अक्षर समेत 6 खिलाड़ी हुए बाहर

Published - 17 Sep 2023, 06:02 AM

washington sundar joins asia cup 2023 final in place of axar patel

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के 17 सितंबर को खेला जाएगा. मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होने वाला है. भारत और श्रीलंका एशिया कप पर सबसे ज्यादा बार कब्ज़ा जमाने वाली टीम हैं. क्रिकेट फैंस भी फाइनल मैच का बेसब्री के साथ इंतेज़ार कर रहे हैं. हालांकि फाइनल से पहले टीम इंडिया को अक्षर पटेल (Axar Patel) के रूप में बड़ा झटका लगा है. वह सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में चोटिल हो गए थे. ऐसे में बीसीसीआई ने फाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया में एक घातक खिलाड़ी की एंट्री कराई है.

चोटिल हुए Axar Patel टूर्नामेंट से हुए बाहर

Axar Patel (2)

सुपर 4 का आखिरी मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था. इस मैच को भारतीय टीम ने 6 रनों से गवांया था. इस मैच में अक्षर पटेल (Axar Patel) को चोट लग गई थी. हालांकि चोट लगने के बावजूद उन्होंने टीम इंडिया के लिए अहम पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रनों का योगदान दिया था.

लेकिन वह टीम इंडिया को जिताने में असफल रहे. वह अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान भी संघर्ष करते नज़र आए थे. अब चोट के चलते उन्हें एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से बाहर होना पड़ा है. अब फाइनल से पहले उनकी जगह पर एक घातक खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री हुई है. व

इस खिलाड़ी को मिला मौका

Washington Sundar (2)

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए धमाकेदार ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है. उन्होंने फाइनल से पहले कोलंबो पहुंच कर टीम इंडिया का खेमा ज्वॉइन किया. इस बात की जानकारी बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा की है. हालांकि फाइनल मैच में रोहित शर्मा उन्हें अंतिम एकादश में मौका देते हैं या नहीं ये आने वाला समय बताएगा. रोहित शर्मा पिच के अनुकूल फैसला ले सकते हैं.

अब तक ऐसा रहा है वॉशिंगटन सुंदर का करियर

Washington Sundar (3)

भारत के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला था. टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 265 रन बनाने के साथ-साथ 6 विकेट झटके हैं. इसके अलावा 16 वनडे मैच में उन्होंने 233 रन बनाने के साथ-साथ 16 विकेट भी दर्ज हैं. वहीं 37 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 107 रन के अलावा 29 विकेट हासिल किया है.

फाइनल से अक्षर समेत बाहर होंगे ये 6 खिलाड़ी

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का मुकाबला आज श्रीलंका और भारत के बीच कोलंबो के आर प्रेमादास स्टेडियम में खेला जाना है. इस ट्रॉफी पर किसका कब्जा होगा ये तो दोनों टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से 6 खिलाड़ियों का बाहर होना तय है. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा 5 बड़े बदलाव के साथ उतरे थे. जबकि फाइनल के लिए रोहित-विराट-सिराज समेत 5 खिलाड़ियों को आराम दिया था. ऐसे में अब इनका टीम से बाहर होना पक्का है.

अक्षर पटेल इंजरी के चलते बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह भारत से वाशिंगटन सुंदर श्रीलंका पहुंचे हैं. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी का फाइनल की अंतिम ग्यारह से बाहर होना तय है. इनमें से कुछ को सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ कप्तान ने आजमाया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india Suryakumar Yadav asia cup 2023 SL vs IND axar patel Prasidh Krishna