टीम इंडिया का अहम सदस्य हैं ये खिलाड़ी, लेकिन IPL की प्लेइंग इलेवन में नहीं मिलता मौका, सिर्फ पिलवाता ड्रिंक्स

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया(Team India)के लिए धमाल मचाने वाले खिलाड़ी आगामी आईपीएल सीजन में भी खेलते नजर आएंगे। लेकिन भारत की टीम का एक खिलाड़ी इस दौरान बेंच गर्म करता नजर आएगा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India , Washington Sundar ,  IPL 2025

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी के रोमांच के बाद अब सबका ध्यान आईपीएल पर रहने वाला है। आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा। इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए धमाल मचाने वाले खिलाड़ी आगामी सीजन में भी खेलते नजर आएंगे। लेकिन भारत की टीम का एक खिलाड़ी इस दौरान बेंच गर्म करता नजर आएगा। हालांकि वो खिलाड़ी भारत टीम का सबसे अहम सदस्य है। लेकिन इतना कुछ होने के बावजूद वो प्लेइंग 11 का सदस्य नहीं बनने वाला है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Team India के मुख्य खिलाड़ियों को आईपीएल में बेंच वार्मर पर रखा जाताWashington sundar

मालूम हो कि वाशिंगटन सुंदर (Team India)को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटन्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। इससे पहले वो सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े थे। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उन्होंने SRH के लिए बहुत कम मैच खेले हैं। वो करीब तीन साल से SRH से जुड़े हुए हैं। उन्होंने IPL 2024 में सिर्फ 2 मैच खेले हैं। इससे पहले 2023 में उन्हें 7 मैच खेलने का मौका मिला था। 2022 में उन्होंने सिर्फ 9 मैच में अपना योगदान दिया।  ये आंकड़ा ये बताने के लिए काफी है कि सुंदर ने SRH के लिए कितने मैच खेले हैं। 

वाशिंगटन सुंदर को IPL में नहीं मिलते ज्यादा मौके

वैसे तो वाशिंगटन सुंदर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वो एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा भी उनके बारे में कह चुके हैं कि वो एक अच्छे खिलाड़ी हैं। लेकिन उन्हें IPL में ज्यादा मौके नहीं मिलते। टीम उन्हें खरीदती तो है। लेकिन उन्हें बहुत कम मौके मिलते हैं। यही वजह है कि उनका बेहतरीन प्रदर्शन अब तक IPL में कभी देखने को नहीं मिला। उम्मीद है कि गुजरात आने के बाद उन्हें मौका मिले। 

अब तक ऐसा रहा है सुंदर का प्रदर्शन

अगर (Team India)वाशिंगटन सुंदर के IPL प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 60 मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 58 पारियों में 35.81 की औसत से 37 विकेट लिए हैं। उन्होंने 7.54 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की है। बल्लेबाजी में उन्होंने 116.30 की स्ट्राइक रेट से 378 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/16 रहा है। आईपीएल में उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 40 रन है।

ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद बड़ा झटका, ब्लू जर्सी में इस खिलाड़ी ने 2 साल के लिए प्रतिबंधित किया! नियम के कारण मैच नहीं खेलेगा

team india Washington Sundar IPL 2025