वॉशिंगटन सुंदर की हुई शानदार वापसी, एक ही ओवर में 2 बड़े विकेट चटकाकर तोड़ी WI की कमर

author-image
Rahil Sayed
New Update
Washington Sundar

भारतीय टीम के बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इंजरी से रिकवर होकर कर वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घर में खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में वापसी कर रहे हैं. उनको आज खेले जाने वाले पहले मुकाबले में प्लेइंग-11 में भी शामिल किया गया है. भारत ने वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ पहले मुकाबले में आज टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है. जो अब तक बिल्कुल सही साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की गेंदबाज़ी कर एक के बाद एक विकेट चटकाकर वेस्ट इंडीज़ टीम की कमर तोड़ दी है. सुंदर (Washington Sundar) ने भी एक ओवर में 2 विकेट लेकर कहर ढा दिया.

Washington Sundar ने एक ही ओवर में लिए 2 विकेट

Washington Sundar

आपको बता दें कि वेस्ट इंडीज़ की पहली पारी के 12वें ओवर में भारतीय टीम की ओर से बॉलिंग ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) गेंदबाज़ी करने आए. जिन्होंने बहुत ही ज़बरदस्त गेंदबाज़ी की. सुंदर ने उस ही ओवर में मेहमान टीम (वेस्ट इंडीज़) के 2 विकेट चटकाकर, उनको बिल्कुल पछाड़ दिया.

सुंदर ने 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर सबसे पहले अपना शिकार ब्रैंडन किंग को बनाया. ब्रेंडन किंग मिड विकेट की ओर शॉर्ट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद को वो नीचे नहीं रख पाए, जिसके चलते वे गेंद को सीधा सूर्यकुमार यादव के हाथों में मार बैठे, और 13 रन के स्कोर पर ही ऑउट हो गए. इसके बाद 11वें ओवर की छठी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने अनुभवी डैरेन ब्रावो को अपना निशाना बनाया. ब्रावो वेस्ट इंडीज़ की पारी को अपनी सूझबूझ से आगे ले जाने का बखूबी प्रयास कर रहे थे.

लेकिन सुंदर के ओवर की छठी गेंद पर एलबीडब्ल्यू ऑउट हो गए और उनकी अच्छी पारी केवल 18 रन पर ही समाप्त हो गई. वॉशिंगटन सुंदर आज के मुकाबले में बहुत ही कारगर साबित हो रहे हैं. किसी ने नहीं सोचा था कि इतने लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे सुंदर (Washington Sundar) इतनी ज़बरदस्त गेंदबाज़ी का प्रदर्शन आज के मुकाबले में करेंगे.

भारतीय गेंदबाज़ों ने तोड़ी वेस्टइंडीज़ की कमर

ind vs wi 1st odi 2022

भारत और वेस्ट इंडीज़ में आज 3 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन सांतवे आसमान पर दिखाई दे रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना ठीक समझा. जिसका परिणाम भी शानदार रहा.

भारत की ओर से पहली विकेट मोहम्मद सिराज ने शाई होप के रूप में चटकाई. 13 रन पर ही वेस्ट इंडीज़ ने अपना सबसे प्रमुख बल्लेबाज़ खो दिया. उसके बाद तीसरी विकेट के लिए ब्रैंडन किंग और डैरेन ब्रावो के बीच छोटी सी साझेदारी पनप रही थी कि वॉशिंगटन सुंदर ने दोनों एक ही ओवर में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद मेहमान टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिला.

जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 20वें ओवर में भारतीय टीम के लिए गेंदबाज़ी करने आए. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही निकोलस पूरन और किरोन पोलार्ड जैसे घातक बल्लेबाज़ों को ऑउट कर दिया. चहल ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लेकर सबको ख़ासा प्रभावित किया. इसके बाद भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी मैच की अपनी पहली विकेट अकील हुसैन के रूप में चटकाई. उन्होंने हुसैन को विकेटकीपर रसिहभ पंत के हाथों कैच ऑउट करवाया.

बहरहाल, इस समय भारतीय टीम खेल में बहुत आगे चल रही है. अब तक पहली पारी में 29 ओवर का खेल हो चुका है. जिसमें वेस्ट इंडीज़ ने 7 विकेट के नुकसान पर केवल 106 रन ही बनाए हैं.

Washington Sundar IND vs WI IND vs WI 1st ODI 2022 IND vs WI 2022 ODI series