New Update
टीम इंडिया के स्पिन ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं बन पा रहे थे. लेकिन, उन्हें रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में श्रीलंका दौरे पर शामिल किया गया. जहां वाशिंगटन ने सुंदर प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अहम योगदान दिया. जिसकी वजह से उन्हें अब ICC की ओर से बड़ा तोफहा मिल सकता हैं.
Washington Sundar की लगी लॉटरी
- टीम इंडिया के ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का नाम प्रतिष्ठित अवार्ड ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अर्वार्ड के लिए नामित किया गया है.
- इस पुरस्कार के लिए वाशिंगटन समेत गस एटकिंसन और स्कॉटलैंड के चार्ली कैसल का नाम शामिल किया गया है.
- बता दें भारतीय खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज एटकिंसन से कड़ी टक्कर मिल सकती है.
- जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू सीरीज में 12 विकेट चटका दिए.
Washington Sundar nominated for ICC Player Of The Month award for July. 🇮🇳 pic.twitter.com/NNE9DVbVbb
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 5, 2024
फैंस ने दी बधाइयां
- ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अर्वार्ड के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का नाम नामित किए जाने पर भारतीय फैंस काफी खुश है.
- वह भारतीय खिलाड़ी बधाई और शुभकामनाए देते हुए नहीं थक रहे हैं. एक यूजर से ने सुंदर की तारीफ करते हुए लिखा, ''जुलाई महीने में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा''. दूसरे लिखा, मजाकिया अंदाज में कहा कि ''वाशिंगटन सुंदर रोहित शर्मा से अच्छे खिलाड़ी हैं. वह यह अवार्ड डिजर्व करते हैं''.
जिम्बाब्वे के खिलाफ वाशिंगटन ने किया अच्छा प्रदर्शन
- वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की लंबे समय के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर वापसी हुई, उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया.
- बता दें कि सुंदर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों में 11.62 की औसत के साथ 8 विकेट चटकाए थे.
- इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 6 से भी कम (5.16) रही जो टी20 क्रिकेट में काफी मायने रखती है.
- इसके अलावा अभी तक 2 वनडे मैच खेले हैं. जिसमें सुंदर ने 20 रन और 5 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़े: काउंटी में रनों का अंबार लगा रहे पृथ्वी शॉ को मिला ईनाम, टीम इंडिया से आया बुलावा, इस ओपनर को करेंगे रिप्लेस