Yuzvendra Chahal को बाहर करने के लिए रोहित शर्मा दे रहे हैं इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका, हर मैच में कटवा रहा है नाक
Yuzvendra Chahal को बाहर करने के लिए रोहित शर्मा दे रहे हैं इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका, हर मैच में कटवा रहा है नाक

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल सफेद गेंद क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. खासकर टी20 में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा है. लेकिन वह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. उसके बाद से वह टीम इंडिया की किसी भी योजना का हिस्सा नहीं हैं.

पहले वनडे और अब टी20 से वह दोनों टीमों से बाहर हैं. चहल की जगह टीम मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ी को मौका दे रही है जिसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक है. ऐसे में उस खिलाड़ी की टीम में जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

इस खिलाड़ी को मिली Yuzvendra Chahal की जगह

युजवेंद्र चहल को बाहर करने के लिए रोहित शर्मा दे रहे हैं इस फ्लॉप खिलाड़ी को मौका, हर मैच में कटवा रहा है नाक

मालूम हो कि भारतीय टी20 टीम में ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सुंदर ने अपने पिछले 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए हैं, जिसके बाद इस गेंदबाज की विकेट लेने की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं. रविवार को इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी सुंदर को एक भी विकेट नहीं मिला. ऐसे में युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) को नजरअंदाज करने पर टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं पर सवाल उठ रहे हैं.

लगातार खराब फॉर्म के बावजूद  सुंदर को मिल रहे मोके Washington Sundar

ऐसा इसलिए क्योंकि वॉशिंगटन सुंदर लगातार खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय टी20 टीम में बने हुए हैं. लेकिन भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)टीम इंडिया से बाहर हैं. चहल भारत के टी20 में एक सफल गेंदबाज हैं. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा है. पहले वनडे में उन्हें नजरअंदाज किया गया. इसके बाद अब टी20 में भी उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. स्टार गेंदबाज की लगातार अनदेखी हर किसी के लिए चौंकाने वाली है.

युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर का इंटरनेशनल करियर

आपको बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)भारत के लिए 80 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 96 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. लेग स्पिनर ने टी20 इंटरनेशनल में एक बार 5 विकेट हॉल लिया है. अगर उनके वनडे करियर की बात करें तो 32 साल के इस गेंदबाज ने भारत के लिए 72 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 121 विकेट लिए हैं. चहल ने वनडे में दो बार 5 विकेट भी लिए हैं। वाशिंगटन सुंदर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट, 19 वनडे और 42 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 6, 18, 31 विकेट लिए हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 265, 265 और 107 रन निकले हैं.

ये भी पढ़ें : LIVE मैच में आसमान में उड़ती हुई इस चीज को फटी रह गई रोहित-विराट की आंखे, VIDEO वायरल