वॉशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंड प्रदर्शन से जिता दिया मैच, पहले गेंद और फिर बल्ले से बरपाया कहर

Published - 22 Jul 2022, 05:39 PM

वॉशिंगटन सुंदर ने ऑलराउंड प्रदर्शन से जिता दिया मैच, पहले गेंद और फिर बल्ले से बरपाया कहर

भारतीय क्रिकेट टीम के हर्फ़नमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट के मौजूदा सीजन में लंकाशायर की ओर से खेल रहे हैं। ये इस टूर्नामेंट में उनका पहला ही सीजन है और अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई है। लंकाशायर बनाम नॉर्थेंप्टनशायर मुकाबले में सुंदर ने 5 विकेट हॉल लेने के साथ ही बल्ले से भी महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है।

Washington Sundar का डेब्यू रहा शानदार

Image

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के लिए काउंटी क्रिकेट में उनका पदार्पण शानदार रहा है। इस मैच में उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ मैच की पहली पारी में 5 विकेट लेने का अद्भुत कारनामा कर दिखाया था। सुंदर ने सबसे पहले विरोधी टीम के कप्तान विल यंग(2) को अपना निशाना बनाया था।

इसके बाद उन्होंने रोब कोघ(54), रिकेल्टन(22), लूइस मैकमेनस(61) और टॉम टेलर(1) का महत्वपूर्ण विकेट झटका था। बल्लेबाजी में भी जौहर दिखाते हुए उन्होंने दूसरी पारी में मुश्किल परिस्थिति में 34 रनों की नाबाद पारी, जिसके चलते सुंदर (Washington Sundar) लंकाशायर की जीत के सबसे बड़े नायक बन गए हैं।

कुछ ऐसा रहा लंकाशायर बनाम नॉर्थेंप्टनशायर मुकाबले का लेखा-जोखा

Image

अब बात की जाए लंकाशायर बनाम नॉर्थेंप्टनशायर मैच की तो इस मुकाबले की शुरुआत 20 जुलाई को हुई थी। नॉर्थेंप्टनशायर के कप्तान विल यंग ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जहां नॉर्थेंप्टनशायर ने रोब कॉग और लूइस मैकमैनस की पारी की बदौलत 235 रन बनाए थे। जिसके जवाब में लंकाशायर की ओर से बेहद निरक्षाजनक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया गया।

टीम ने सिर्फ 132 रनों के स्कोर पर अपने सभी बल्लेबाजों को गंवा दिया था। वहीं 103 रनों की बड़ी बढ़त के साथ दूसरी पारी की शुरुआत करने के बावजूद सिर्फ 174 रन बनाए। जिसके तहत लंकाशायर को 277 रनों क लक्ष्य मिला था। जवाब में जॉश बोहैनन ने नंबर तीन से 103 रनों की पारी खेली। अंत में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 81 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाकर लंकाशायर को विजयी बनाया।

Tagged:

County Championship Washington Sundar county cricket 2022 county championship 2022