IND vs SA 2021-22: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की काफी लम्बे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें साउथ अफ्रीका के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
हालांकि उससे पहले ही अब भारतीय फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेले जाने से पहले ही यह स्पिन ऑलराउंडर कोरोना की चपेट में आ गया है. जिसके कारण वो पूरी सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.
वॉशिंगटन सुन्दर हुए कोरोना पॉजिटिव
तमिलनाडु के लिए घरेलु क्रिकेट खेलने वाले टीम इंडिया (Team India) के स्टार आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) यूएई में हुए IPL 2021 के दुसरे लेग से पहले चोटिल होकर पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. इसके कारण वो T20 World cup के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में भी जगह नहीं बना पाए थे.
अब उन्होंने लम्बे समय से के बाद चोट से वापसी करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 3 मैचो की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनायीं थी. लेकिन दौरा शुरू होने से पहले ही अब वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके कारण वो पुरे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. टेस्ट सीरीज के लिए मौजूद आलराऊंडर जयंत यादव को उनके बैक-अप के रूप में रुकने के लिए बोला गया है.
मेरे पास टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचो की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी बुधवार को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरने वाले हैं. लेकिन उससे पहले सुंदर (Washington Sundar) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने से उनके जाने संशय सा बन गया है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के सवाल का जवाब देते हुए इस ऑलराउंडर ने मंगलवार को क्रिकबज को बताया कि,
मेरे पास टिप्पणी करने के लिए कुछ नहीं है, मैं जल्द ही आपके पास वापस आऊंगा,
केएल राहुल के हाथो में हैं टीम की कमान
टीम इंडिया के लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए. जिसके बाद उनकी जगह उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को पहली बार टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. साउथ अफ्रीका के खेली जाने वाली इस लिमिटेड ओवर की सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होने वाली है. वहीं बाकी के 2 मुकाबले 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे.