Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अबतक बेहद शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने अपने शुरुआती पांचों मैच जीते हैं और सेमीफाइनल की रेस में सबसे आगे हैं. टीम के साथ अगर कुछ अच्छा नहीं रहा है तो वो है हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की इंजरी. हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान अपनी गेंदबाजी पर चौका रोकने की कोशिश में इंजर्ड हो गए थे. स्कैन के बाद उन्हें एक सप्ताह के लिए क्रिकेट से बाहर बताया गया. लेकिन अब उनके बारे में जो रिपोर्ट आई है वो भारतीय क्रिकेट फैंस को निराश करने वाली है.
इतने मैचों से बाहर रहेंगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जब चोटिल हुए थे तो स्कैन के बाद यह कहा गया था कि इंजरी ज्यादा गंभीर नहीं है और इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर वाले मैच में खेलेंगे. लेकिन अब उनकी वापसी का समय और बढ़ गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक इंग्लैंड के खिलाफ तो नहीं ही खेल पाएंगे, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के मैचों में भी वे प्लेइंग XI से बाहर रह सकते हैं.
रिपोर्ट ने बढ़ाई परेशानी
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं. भारत को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ मैच खेलने हैं जिसमें उनका प्लेइंग XI में होना बेहद जरुरी था. लेकिन इंजरी की वजह से उनकी वापसी की तारीख बढ़ती जा रही है. यह टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा के लिए परेशानी का सबब है. सवाल ये है कि अगर हार्दिक फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर किस खिलाड़ी को उनके विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है.
ये खिलाड़ी कर सकता है हार्दिक को रिप्लेस
अगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सेमीफाइनल तक भी इंजरी से रिकवर नहीं कर पाते हैं तो फिर मजबूरी में उन्हें विश्व कप से बाहर करना पड़ सकता है. ऐसे में उनके विकल्प के तौर पर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को टीम में जगह दी जा सकती है जो पहले भी विश्व कप टीम में शामिल होने की रेस में थे. 24 साल के सुंदर ने अपने करियर में अबतक 18 वनडे मैचों में 251 रन बनाए हैं और 16 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- शतकों के मामले में डेविड वॉर्नर ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज