IND vs ENG: सीनियर गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन (R Ashwin) ने अप्रत्याशित रूप से अचानक राजकोट टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे ही दिन टीम इंडिया को ये बुरी खबर मिली। इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और राजकोट में हो रही भिड़ंत का नतीजा भी दोनों तरफ जा सकता है। ऐसे में अश्विन (R Ashwin) का सीरीज से अचानक हट जाना चिंता का विषय जरूर है। लेकिन इससे एक ऐसे खिलाड़ी की किस्मत चमक सकती है जो लगभग 6 महीने से टीम इंडिया को सिर्फ पानी पिला रहा है।
R Ashwin ने छोड़ा टीम इंडिया का साथ
जिस तरह से रविचन्द्रन अश्विन (R Ashwin) अचानक बाहर हुए हैं उससे भारत की रणनीति को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो चुकी है। बीच मुकनले में यदि अपने करियर में 500 विकेट हासिल करने वाला गेंदबाज बाहर हो जाए तो साथियों के हाथ-पांव फूलना लाजमी है। लेकिन निजी कारण के चलते, संहभवः स्वास्थ संबंधित समस्या को लेकर अश्विन को बाहर होना पड़ा है।
अब टीम इंडिया को राजकोट टेस्ट में सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ खेलना होगा। देवदत्त पडीक्कल को बतौर फील्डर अश्विन की जगह मैदान पर उतारा गया है, लेकिन वो गेंदबाजी और बल्लेबाजी में योगदान नहीं दे पाएंगे। अब भारत की ये समस्या अगले ही मैच में सुलझती हुई नजर आएगी, क्योंकि अश्विन को एक ऐसा खिलाड़ी रिप्लेस कर सकता है जिसने 6 महीने में ज्यादातर सिर्फ पानी पिलाने का काम किया है।
ये खिलाड़ी करेगा R Ashwin को रिप्लेस
दरअसल, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑल राउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) है। आखिरी 3 टेस्ट के लिए घोषित की गई टीम में सुंदर शामिल है। साल 2021 में अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ ही अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी को चौथे टेस्ट में अश्विन की जगह मौका दिया जा सकता है। सुंदर ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से डेब्यू कर अपनी पहचान बनाई थी।
हालांकि इसके बाद चोटिल होने के चलते उनका टीम इंडिया से अंदर बाहर होना जारी रहा। 4 टेस्ट मैच में सुंदर ने 6 विकेट लेने के साथ ही 265 रन बनाए हैं। इसके अलावा 2 बार वे नॉटआउट भी रहे। सफेद गेंद के खेल में भी उन्हें नियमित मौके नहीं मिले। सितंबर 2023 में एशिया कप के दौरान उन्हें फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया में वापसी करने का मौका मिला था। हालांकि तब से वे सिर्फ पानी पिलाते हुए ही नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - ‘मुझे रिप्लेस करने वाला कोई नहीं..’, खुद को सचिन तेंदुलकर से भी महान मानता है ये खिलाड़ी, दिया सनसनीखेज बयान
अक्षर और सुंदर के बीच लेना होगा फैसला
रविचन्द्रन अश्विन (R Ashwin) को रिप्लेस करने के सबसे बड़े दावेदार अक्षर पटेल (Axar Patel) भी है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने पहले 2 मैच खेले भी है। लेकिन प्रभावित करने में कामयाब नहीं हुए उन्होंने 4 पारियों में 44, 17, 27 और 4 रन बनाये और सिर्फ 5 विकेट हासिल कर पाए।
इसके अलावा अक्षर के मुकाबले सुंदर इसीलिए भी पहली पसंद हो सकते हैं क्योंकि वे अश्विन की तरह ऑफ स्पिनर है जबकि पटेल को रवींद्र जडेजा की छाया माना जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यदि अश्विन चौथे टेस्ट में नहीं आते हैं तो टीम इंडिया किसके साथ जाना पसंद कर सकती है।
यह भी पढ़ें - IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के बीच टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, अचानक आर अश्विन मैच से हुए बाहर