RCB को 11 करोड़ का चूना लगाने वाले Glenn Maxwell की हो गई चांदी, अचानक इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल
RCB को 11 करोड़ का चूना लगाने वाले Glenn Maxwell की हो गई चांदी, अचानक इस फ्रेंचाइजी में हुए शामिल

Glenn Maxwell: आईपीएल 2024 में आरसीबी को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच, स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने भी फ्रेंचाईजी को तगड़ा झटका दिया. पहले तो हैदराबाद के खिलाफ चोट के चलते उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया है, जबकि अब रविवार को कोलकाता की खिलाफ भी उनके बाहर होने की खबरें आ रही है. इस बीच मैक्सवेल ने लगातार हार रही आरसीबी को दरकिनार करते हुई एक नई फ्रेंचाईजी का हाथ थाम लिया है.

Glenn Maxwell ने आईपीएल के बीच में इस टीम का हाथ थामा

  • दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने अमेरिका की टी20 क्रिकेट लीग मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में खेलने का फैसला किया है
  • वह एमएलसी लीग में वाशिंगटन फ्रीडम टीम के लिए खेलेंगे.  मैक्सवेल के साथ-साथ स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड भी वॉशिंगटन फ्रीडम के साथ खेलते नजर आएंगे.
  • टीम ने इन दोनों खिलाड़ियों को भी शामिल किया है. आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मोइजेस हेनरिक्स ने पिछले सीजन में वॉशिंगटन फ्रीडम टीम का नेतृत्व किया था.

ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी थे शामिल

  • अब दूसरे संस्करण से पहले टीम में स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell ) की एंट्री हो गई है. इसलिए संभावना है कि इस बार नेतृत्व परिवर्तन होगा.
  • साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को इस बार वाशिंगटन फ्रीडम टीम का मुख्य कोच चुना गया है.
  • मालूम हो कि आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोच पद पर कार्यरत पोंटिंग ने अब अमेरिकी टी20 लीग के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ियों को शामिल कर एक मजबूत टीम बनाई है.
  •  मेजर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी.  खास बात यह है कि इन छह टीमों में से 4 टीमों का स्वामित्व आईपीएल फ्रेंचाइजी के पास है. इसी तरह दो अन्य टीमों को भी भारतीयों ने खरीदा है.

Glenn Maxwell का आईपीएल में खराब प्रदर्शन

  • हालाँकि, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell ) ने आईपीएल 2024 को बीच सीज़न में छोड़ दिया और फिर एमएलसी के दूसरे सीज़न के लिए वाशिंगटन में शामिल हो गए, जिसने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया है
  • आपको बता दें कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
  • उन्होंने 6 मैचों में महज पांच की औसत से कुल 32 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी वह कोई कमाल नहीं दिखा सके हैं.
  • उन्होंने दो कैच भी छोड़े हैं. मौजूदा सीजन में टीम की असफलता के पीछे यही वजह है. आरसीबी भी 7 में से सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है.

ये भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को मौका देने पर रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- “बड़ा आसान है कि…”