Super Kings: अमेरिका में आयोजित हो रही मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे है. बीते दिन भी एक ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला, जहां पर टेक्सास सुपर किंग्स और वॉशिंग्टन फ्रीडम के बीच ज़ोरदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में 39 वर्षिय बल्लेबाज़ ने टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से धमाकेदार पारी खेली. लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. आइए डालते हैं टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) और वॉशिंग्टन फ्रीडम के बीच हुए मुकाबले पर एक नज़र.
वॉशिंगटन फ्रीडम ने बनाए थे 163 रन
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वॉशिंग्टन फ्रीडम ने 5 विकेट खोकर 163 रन स्कोर बोर्ड पर लगाया था. वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से सलामी बल्लेबाज़ एंड्रीज़ गूस ने टीम को निराश किया. लेकिन मैथ्यू शॉर्ट ने अपनी टीम की ओर से धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 50 गेंद में 80 रन की पारी खेली. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में कामयाब साबित नहीं हुआ. मैथ्यू शॉर्ट के दम ने सुपर किंग्स (Super Kings) के गेंदबाजों की जमकर तुड़ाई की और उनकी पारी की बदौलत ही वॉशिंगटन फ्रीडम ने 163 रन बनाए थे.
MLC 2023: Dwayne Bravo ने मचाया कोहराम
164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ों ने निराश किया. विकेटकीपर बल्लेबाज़ डेवॉन कॉन्वे और फाफ डु प्लेसिस बड़ी पारी खेलने में नाकाम साबित हुए. फाफ ने 14 रन बनाए ,जबकि कॉन्वे शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. लेकिन 39 साल के ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने कमाल का प्रदर्शन किया.
उन्होंने 39 गेंद में 76 रन की पारी खेली. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 छक्का और 5 चौका जड़ा. इस दौरान उन्होंने 194.87 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. इसके अलावा ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने गेंदबाज़ी में 1 विकेट भी झटके. टेक्सास सुपर किंग्स (Super Kings) इस मैच में 157 रन ही बना सकी.
MLC 2023: गेंदबाज़ों ने भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
टेक्सास सुपर किंग्स (Super Kings) के गेंदबाज़ जोराल्ड कोएत्ज़ी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 6.50 की इकॉनमी रेट के साथ 4 ओवर में 26 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया. वहीं वॉशिंग्टन फ्रीडम के घातक गेंदबाज़ मार्को जॉनसन ने भी 4 ओवर में 31 रन खर्च कर 2 विकेट लिए. उनके अलावा अकील होसेन ने भी किफायती गेंदबाज़ की. उन्होंने भी 4 ओवर में 25 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए, जिसकी वजह से वॉशिंगटन फ्रीडम ने 6 रन से मैच अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा