भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज़ तर्रार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी लंबे समय से चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. उनकी कमी भारत को एशिया कप, T20 विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में बखूबी खली है.
भारतीय टीम को उनकी गैरमौजूदगी से काफी नुकसान हुआ है. हालांकि उनकी कमी को कई हद तक जम्मू-कश्मीर के आग उगलने वाले गेंदबाज़ उमरान मलिक ने पूरा किया है. लेकिन अब भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक ऐसे गेंदबाज़ ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. जो उमरान की तरह तेज़ ओर बुमराह (Jasprit Bumrah) की तरह सटीक गेंदबाज़ी कर सकता है. ऐसे में अगर बुमराह जल्द ही अपनी चोट से रिकवर नहीं कर पाए तो यह गेंदबाज़ उनकी जगह खा सकता है.
Jasprit Bumrah की जगह ले सकता है यह धाकड़ गेंदबाज़
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह जो खिलाड़ी टीम में ले सकता है, वह भी उमरान मलिक की तरह जम्मू कश्मीर से आते हैं. जिनका नाम वसीम बशीर है. वसीम महज़ 22 वर्षीय हैं. जिन्होनें अपनी ताबड़तोड़ गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के होश उड़ा रखे हैं.
बता दें कि बशीर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. जिसमें उन्होंने अपनी घातक बाउंसर से बल्लेबाज़ों को परेशान कर रखा है. वह जम्मू कश्मीर की अंडर 25 टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में वह आने वाले समय में अभ्यास के साथ और भी ज़्यादा खूंखार हो सकते हैं.
इरफ़ान पठान हैं बशीर के मेंटोर
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान अक्सर युवा तेज़ गेंदबाज़ों की सहायता करते हुए नज़र आ सकते हैं. उमरान मलिक की सफलता में भी इरफान का बहुत बड़ा हाथ है. ऐसे में वह अब युवा वसीम बशीर के भी मेंटोर की भूमिका निभा रहे हैं. जिस तरह से बशीर गेंदबाज़ी कर रहे हैं उससे यही प्रतीत होता है कि वह बहुत जल्दी कुछ बड़ा करने वाले हैं.
सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की निगाहें उन पर ज़रूर टिकी होंगी. अगर कोई खिलाड़ी मुख्य स्क्वॉड से किसी कारण से बाहर हुआ तो वसीम को वह उनकी जगह रिप्लेस भी कर सकते हैं. ऐसे में वसीम बशीर को आईपीएल 2023 में खेलते हुए देखना आश्चर्य वाली बात नहीं होगी.
यह भी पढ़े: भारतीय फैंस के लिए आई बुरी खबर, तीसरे टी20 से बाहर हुआ टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी