VIDEO: Umran Malik को फेल करने आया जम्मू-कश्मीर का तेज गेंदबाज, 150 की रफ्तार से उड़ाता है बल्लेबाजों के होश

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: Umran Malik को फेल करने आया जम्मू-कश्मीर का तेज गेंदबाज, 150 की रफ्तार से उड़ाता है बल्लेबाजों के होश

पिछले कुछ समय से कश्मीर से उदित हो रहे खिलाड़ी बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उमरान मलिक (Umran Malik), अब्दुल समद जैसे खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर के उभरते हुए सितारों के लिए एक मिसाल बन गए हैं। ऐसा ही एक और नमूना देखने को मिला है, जहां कश्मीर का एक युवा खिलाड़ी अपनी रफ़्तारभरी गेंदबाजी से विरोधी टीम पर कहर बरपाते हुए नजर आया। इस युवा गेंदबाज का नाम वसीम बशीर (Waseem Bashir) है, जिसकी रफ़्तारभरी गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Umran Malik के तरह गेंदबाजी करता है कश्मीर का यह शख्स

Waseem Bashir- umran malik

दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कश्मीर के क्षेत्र का 22 वर्षीय वसीम बशीर (Waseem Bashir) अपनी आग उगलती हुई गेंदों से बल्लेबाजों को खूब तंग करते हुए दिखाई दे रहा है।

दाएं हाथ के इस युवा तेज गेंदबाज ने शॉर्ट ऑफ लेंथ गेंदों पर सीमिंग करते हुए बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी। वसीम की इस गेंदबाजी को देखने के बाद उनकी तुलना उमरान मलिक से की जा रही है। वसीम की गेंदबाजी का वीडियो एक पत्रकार मोहसिन कमाल ने शेयर करते हुए लिखा कि,

"कश्मीर से अगला 150 किमी प्रति घंटे वाला गेंदबाज। क्या जम्मू-कश्मीर में और उमरान मलिक हैं? हां, यह कश्मीर के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज वसीम बशीर हैं, जो शायद 145 किमी प्रति घंटे (150 किमी प्रति घंटे से भी अधिक) से अधिक गेंदबाजी कर सकते हैं।"

Waseem Bashir को किया जाना चाहिए मिनी ऑक्शन में शामिल?

Waseem Bashir

इस समय वसीम की गेंदबाजी का वीडियो वायरल हो जाए तो इससे अच्छा समय कोई नहीं हो सकता। दरअसल, इन दिनों आईपीएल 2023 का बोलबाला चल रहा है। अगले महीने मिनी ऑक्शन किया जाएगा। ऐसे में फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें आईपीएल नीलामी में नामित किया जाना चाहिए या नहीं? क्योंकि फ्रेंचाइजियां आगमी सीजन के लिए धाकड़ खिलाड़ी चाहती है। ऐसे में वह टीमों के लिए एक बेहतर विकल्प बन सकते हैं। हालांकि मिनी ऑक्शन में वसीम का नाम नॉमिनेट होता है या नहीं ये तो 23 दिसंबर को पता चलेगा।

team india indian cricket team Umran malik Waseem Bashir