WAS vs NOR Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट – Vitality Blast, 2021

Published - 18 Jul 2021, 12:53 PM

मैच डिटेल्स

WAS vs NOR 18 जुलाई को एक दूसरे के आमने सामने होंगे। यह इस टूर्नामेंट का 123 वां मैच है। यह मैच Edgbaston ,Birmingham England में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और इस मैच का सीधा प्रसारण Fancode App और cricketaddictor.com वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

मैच रिव्यू

दोनों टीमों के अगर तुलना की जाए तो WAS का प्रदर्शन NOR से थोड़ा बेहतर रहा है। इस टूर्नामेंट की बात की जाए तो WAS 13 में से 6 मैच जीत के छठे स्थान पर है वहीं दूसरी ओर NOR 12 में से 4 मैच जीत के नौवें स्थान पर है ।यह इन दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला है पहले मुकाबले में WAS ने NOR को हराया था।

मौसम रिपोर्ट

आसमान साफ रहेगा बारिश की आशंका नहीं है। तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है ।

पिच रिपोर्ट

यह एक बैलेंस पिच रहने वाली है यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलेगी यह टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना ज्यादा सही निर्णय रहेगा 150 रन का टारगेट यहां अच्छा टारगेट रहेगा।

पहली पारी का औसत स्कोर

यहां पहली पारी का औसत स्कोर 152 रन के आस पास रहा है पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं ।

लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड

यह एक बैलेंस पिच है यहां पर गेंदबाजों व बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है इसीलिए यहां पर लक्ष्य का पीछा करते हुए भी 60 प्रतिशत मुकाबले जीते गए हैं।

संभावित एकादश NOR

बेन कुरेन, रिकार्डो वास्कोनसेलोस (विकेटकीपर), जोश कॉब ©, रॉब केओग, मोहम्मद नबी, सैफ ज़ैब, वेन पार्नेल, टॉम टेलर, ग्रीम व्हाइट, ब्रैंडन ग्लोवर, फ्रेडी हेल्ड्रेच

संभावित एकादश WAS

एड पोलक, एडम होज, विल रोड्स ©, सैम हैन, काइल मेयर्स, रॉबर्ट येट्स, कार्लोस ब्रैथवेट, माइकल बर्गेस (wk), डैनी ब्रिग्स, क्रेग माइल्स, जेक लिंटॉट

ड्रीम टीम टॉप पिक्स

सैम हैन: अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छी लय में नजर आए हैं इन्होंने 48 की औसत से 391 रन बनाए हैं पिछले मैच में शानदार 83 रन की पारी भी खेली है।

कार्लोस ब्रैथवेट: अभी तक यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहा है उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की है अभी तक 156 रन बना चुके हैं और 18 विकेट ले चुके हैं कप्तान और उपकप्तान के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं।

रिकार्डो वसकॉन्सेलोस: इस टूर्नामेंट में अभी तक 11 मैचों में 325 रन बनाए हैं ये एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं ड्रीम टीम में अच्छे प्वाइंट दिला सकते हैं ।

मोहम्मद नबी : ये दुनिया के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में से एक है इस टूर्नामेंट में अभी तक ठीक ठाक प्रदर्शन किया है इन्होंने अभी तक 123 रन बनाए हैं और 7 विकेट लिए हैं।

विल रोडेज: इन्होंने अभी तक काफी अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन करके दिखाया है ये अभी तक 12 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं और 223 रन बना चुके हैं ।

कप्तान/उपकप्तान

कप्तान: कार्लोस ब्राथवेट,सैम हैं

उपकप्तान:मोहम्मद नबी,रिकार्डो वसकॉन्सेलोस

ड्रीम11 टीम 1

विकटकीपर: रिकार्डो वसकॉन्सेलोस

बल्लेबाज: सैम हैन,जोशुआ कब,रॉब केयोगः

आल राउंडर: मोहम्मद नबी, कार्लोस ब्रैथवेट, विल रोडेज

गेंदबाज: डैनी ब्रिग्ग्स, ग्राम वाइट, जेक लिंटट, क्रेग माइल्स

ड्रीम 11 टीम 2

विकटकीपर: रिकार्डो वसकॉन्सेलोस

बल्लेबाज: सैम हैन,जोशुआ कब,रॉब केयोगः

आल राउंडर: मोहम्मद नबी, कार्लोस ब्रैथवेट, विल रोडेज,वायने पर्नेल

गेंदबाज: डैनी ब्रिग्ग्स, ग्राम वाइट, क्रेग माइल्स

विशेषज्ञ सलाह

इस मैच में 4 ऑलराउंडर्स के साथ जाना सही निर्णय लगता है यह एक बैलेंस पिच यहां पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलेगी । मोहम्मद नबी उप कप्तान के लिए दूसरे सबसे अच्छे विकल्प रहेंगे ।

संभावित विजेता

WAS के मैच जीतने की संभावना ज्यादा है।

Tagged:

DREAM11 TEAM Vitality blast England DREAM11 PREDICTION DREAM11 FANTASY TEAM
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.