RCB: 17 मार्च 2024 को विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का फाइनल मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. 16 साल के आईपीएल के इतिहास और 2 साल के WPL में ऐसा पहली बार है जब बैंगलोर की टीम चैंपियन बनी है. इस वजह से देश दुनिया में फैले आरसीबी फैंस काफी खुश हैं.
बैंगलोर की सड़कों पर फैंस को रैली निकालते हुए भी देखा गया. जाहिर है 2008 के बाद टीम को पहली बार चैंपियन बनने का मौका मिला है तो खुशी तो होगी ही. जो काम आरसीबी की पुरुष टीम पिछले 16 सीजन में नहीं कर सकी वो काम महिला टीम ने दूसरे ही सीजन में कर दिया. इसलिए भी फैंस की खुशी और उत्साह सातवें आसमान पर है.
लेकिन बैंगलोर (RCB) ने जिस तरह जीत दर्ज की है उसने कुछ सवालों को जन्म दिया है. मैच पर फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. आईए इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताते हैं कि फिक्सिंग के आरोप क्यों लग रहे हैं और इन आरोपों में कितनी सच्चाई है.
मैच पर एक नजर
विमेंस प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल (DCW vs RCBW) में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही. टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 18.3 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गई. शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए. इसके अलावा कोई और खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक सका. बैंगलोर के लिए सोफी मोलीन्यू ने 3, श्रेयांका पाटिल ने 4 और शोभना आशा ने 2 विकेट लिए.
114 रन का लक्ष्य आरसीबी (RCB) ने 19.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 115 रन बनाकर हासिल कर लिया. 8 विकेट से मिली इस धमाकेदार जीत में कप्तान स्मृति मंधाना ने 31, सोफी डिवाइन ने 32, एलिस पेरी ने नाबाद 35 और ऋचा घोष ने नाबाद 17 रन की पारी खेली.
RCB की जीत फिक्सिंग के साए में क्यों ?
आरसीबी (RCB) के लिए विमेंस प्रीमियर लीग की जीत बेहद शानदार और यादगार रही. टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में मात दी. लेकिन आरसीबी की जीत फिक्सिंग के साए में. सोशल मीडिया पर आरसीबी की जीत के पीछे फिक्सिंग को बड़ी वजह बताया जा रहा है. दरअसल, टॉस जीतकर पहले बललेबाजी का फैसला करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 7 ओवर में बिना किसी नुकसान के 64 रन बना लिए थे.
यहां से ऐसा लग रहा था कि स्कोर 190 के आस पास जा सकता है लेकिन 8 वें ओवर में जिस तरह खेल पलटा उसी ने फिक्सिंग की शंका को जन्म दिया है. दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 8 वां ओवर लेकर सोफी मोलेनिक्स लेकर आई. ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में शेफाली वर्मा बाउंड्री लाइन पर पकड़ी गईं.
इसके बाद आई जेमिमा रोड्रिग्स. उन्होंने एक गेंद खेली और फिर दूसरी यानी ओवर की दूसरी गेंद को स्वीप करने की कोशिश में बोल्ड हो गईं. इसके बाद आईं एलिस कैप्सी और वो बेहद शर्मनाक ढंग से बोल्ड हो गईं. विकेट पर की गेंद को कैप्सी पीछे की तरफ खेलना चाहती थी. वे चूक गई और गेंद सीधे विकेट पर जा लगी. पहली गेंद पर कैप्सी का ये शॉट गैर जरुरी था. जिसका खामियाजा उन्हें अपने विकेट को खोकर चुकाना पड़ा.
इसके बाद तो जैसे तू चल और मैं आया वाली कहानी शुरु हो गई. बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेल रही थी. पारी को संभालने के बजाय वे अपना विकेट फेंक रही थी. कोई कैच आउट हो रहा है तो कोई रन आउट. नतीजा यह हुआ कि 64 पर 0 वाली दिल्ली 87 पर 7 विकेट खो बैठी.
राधा यादव और अरुंधती रेड्डी ने 12 और 10 रन नहीं बनाए होते तो टीम शायद 100 का आंकड़ा भी न पार करती. इन्ही दोनों की वजह से टीम 113 तक पहुँच सकी. 64 पर 0 वाली दिल्ली 113 पर जिस तरह सिमटी उसी की वजह से मैच पर फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं. फैंस का कहना कि दिल्ली ने जानबूझकर विकेट गंवाए और मैच हारी.
try better ways to win rcb. going csk way for winning trophies ain't fair. ain't no way this is fixing
— Prateek (@Prateeeex_) March 17, 2024
Can't believe what I just saw.
— G (@92atStLucia) March 17, 2024
This is unreal fixing to make RCB win
With this Wicket of Lanning, we can easily say it's a Rigged WPL to make RCB win
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) March 17, 2024
Ek trophy jitne ke liya Mdc fixer log fixing ka Sahara leta hai aur mdc chokendra dhoba fan troll karna aya RCb ko 🤢 fixer kings 🤣 Gagan apna dimaag ani m0m ka vagina pe rakhoge toh aise hi hoga https://t.co/CGSHCfnBJb pic.twitter.com/I9Mom0GDbY
— ༄vk᭄♛Riju18᭄ ♛ (@RijuNandi9025) March 17, 2024
RCB 🤦 pic.twitter.com/UkvWzaNoiO
— Gagan🇮🇳 (@1no_aalsi_) March 17, 2024
Congratulations RCB for maiden IPL trophy for the franchise as a whole that too through fixing.👏
— Ƥ (@Pallette_) March 17, 2024
This is either the universe helping RCB or a case of match fixing #WPL2024 #RCBvDC pic.twitter.com/ve6PW5p1RX
— Harsha (@shy_tweeetz) March 17, 2024
क्या है सच्चाई ?
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. इस खेल में भविष्यवाणी या फिर स्थाई कुछ नहीं होता. ये खेल हर गेंद के साथ बदल जाता है. इसलिए बैंगलोर (RCB) और दिल्ली के बीच हुए फाइनल पर लग रहे फिक्सिंग के आरोप बकवास हैं. हमें यह समझना होगा कि आरसीबी के स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट गिरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज अपना मानसिक संतुलन खो बैठे और फाइनल का दबाव नहीं झेल पाए जिसकी वजह से लगातार विकेट गिरे. इसमें फिक्सिंग जैसा कुछ नहीं है.
क्रिकेट के इतिहास में पहले भी ऐसे सैकड़ों मैच हुए हैं जिसमें टीमें शुरुआत में मजबूत स्थिति में होने के बावजूद हारी हैं. अगर आरसीबी (RCB) और मुंबई इंडियंस के बीच हुए एलिमिनेटर मैच पर गौर करें तो उस मैच का हाल भी कुछ ऐसा ही था. मुंबई को आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे उसके पास 6 विकेट थे लेकिन फिर भी मुंबई ये मैच 5 रन से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. जबकि इसी मुंबई की सजना सजीवन ने लीग मैच में दिल्ली के खिलाफ आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर मुंबई को जीत दिलाई थी.
हरमनप्रीत कौर ने इसी सीजन में गुजरात के खिलाफ 95 रन की अद्भुत पारी खेल मुंबई को जीत दिलाई थी. इस मैच में आखिरी 4 ओवर में मुंबई ने लगभग 70 रन बनाकर जीत हासिल की थी और यही मुंबई एलिमिनेट में 12 गेंद पर 16 रन नहीं बना सकी. तो यही क्रिकेट की अनिश्चितता है. इसे फिक्सिंग से नहीं जोड़ा जा सकता.
ये भी पढ़ें- बल्ले से करामात, फिर गेंद से उगली आग, राशिद खान ने अकेले ही लगा दी आयरलैंड की लंका, 10 रन से चटाई धूल
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने पत्रकार से कही ऐसी बात, दिल हार बैठे करोड़ों फैंस, जमकर वायरल हुआ VIDEO